टाटीबंध चौक पर प्रवासी श्रमिकों को श्रीश्याम प्रचार सेवा समिति की ओर से दी जा रही जलसेवा

रायपुर। विभिन्न प्रदेशों से हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक अलग-अलग साधनों से अपने घर जाने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होकर रोजाना गुजर रहे हैं। तपती धूप में इन परिवारों को टाटीबंध चौक पर चल रहे सेवाभावी कार्यों के बीच श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के सदस्य पिछले तीन दिनों से रोजाना शीतल पेय उपलब्ध कराते रहे। समिति की ओर से जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया की ट्रकों, बसों अन्य साधनों से आ रहे ऐसे लोगों को चौक पर ही पीने के लिए ठंडा पानी व ले जाने के पैक पानी बोतल उपलब्ध करा रहे हैं।

तीन दिनों में समिति के सदस्यों ने करीब 25 हजार लोगों को सेवाएं दी हैं। शीतल जल के अलावा शर्बत, सलाद, ओआरएस घोल का पैकेट भी वितरित किया गया। नेकी के इस काम में समिति के सदस्य विकास जिंदल, हिमांशु अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, सचिन शर्मा, विकास शिर्के, आतिश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, दीपक बाजोरिया, नन्हे साहू, दिनेश, दीपक भाऊ, प्रवीण नारवडे ने भी सहयोग देते हुए हाथ बंटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *