विधायक विकास उपाध्याय कोरोना संकट में लाचार मजबूर मुसाफिरों के लिए बने मसीहा

कोरोना संकटकाल में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी प्रवासी मजदूर जो कि अपने गृहराज्य के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं, उनकी कर रहे हैं निरन्तर सहायता

माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आदेशानुसार प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था,चरणपादुका की व्यवस्था और थकान मिटाने के लिए नवरत्न तेल के साथ मजदूरों को उनके गृह राज्य की सीमा तक छोड़ने के लिए गाड़ियों की कर रहे हैं व्यवस्था

विधायक श्री विकास उपाध्याय जी एवं उनकी टीम पिछले 21 दिनों से लगी हुई मजदूरों के सहायता में

,कोरोना महामारी लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर जो इस संकटकाल में अपने घर जाने के लिए पैदल ही हज़ारों किमी. की यात्रा पर सपरिवार निकल पड़े हैं, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आदेशानुसार मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था,चरणपादुका की व्यवस्था, थकान मिटाने के लिए नवरत्न तेल की व्यवस्था और साथ ही इन मजदूरों को उनके गृहराज्य की सीमा तक पंहुचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था लगातार हमारे द्वारा की जा रही हैं। जैसा कि हम जानते हैं हमारा प्रदेश 7 राज्यों की सीमा से घिरा हुआ है और इसी कारण चाहे वह महाराष्ट्र से ओड़िसा या झारखण्ड जाने के लिये हो,मध्यप्रदेश से बिहार या तेलंगाना जाने के लिए हो,आंध्रप्रदेश से उत्तरप्रदेश या बिहार जाने के लिए हो या फिर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जाने के लिए हो, मजदूर छत्तीसगढ़ से गुज़र रहे हैं। केंद्र सरकार के असंवेदनशील रवैय्ये के कारण इन असहाय मजदूरों के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल जी की सरकार निरन्तर इन मजदूरों को उनके घर लौटने में हर सम्भव मदद कर रही हैं – विकास उपाध्याय

रायपुर, कोरोना संकटकाल लॉक डाउन 4.0 में रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी निरन्तर प्रवासी मजदूरों की सहायता में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आदेशानुसार विधायक श्री विकास उपाध्याय जी प्रवासी मजदूर जो अपने गृहराज्य के लिए पैदल ही अपने परिवारों के साथ हज़ारों किमी. की यात्रा पर निकल पड़े हैं, उनके लिए हरसंभव मदद कर रहे हैं। विधायक महोदय द्वारा इन प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था, उनके लिए चरणपादुका की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सक की व्यवस्था और पैदल चलने के कारण होने वाली पीड़ा से बचने के लिए नवरत्न तेल की व्यवस्था भी की जा रही हैं, साथ ही इन मजदूरों को उनके गृहराज्य की सीमा तक छोड़ने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की जा रही हैं। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए जो व्यवस्था की जा रही हैं वह देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक मिसाल हैं। इस भयानक स्थिति में कोरोना नियंत्रण को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की सरकार द्वारा जो भी निर्णय अब तक लिए गए हैं इसी का परिणाम हैं कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ आज बेहतर स्थिति में हैं। विधायक महोदय ने बताया कि हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ 7 राज्यों की सीमाओं से घिरा हुआ है, इसी कारण चाहे वह महाराष्ट्र से ओड़िसा या झारखण्ड जाने के लिए हो, मध्यप्रदेश से बिहार या तेलंगाना जाने के लिए हो, आंध्रप्रदेश से उत्तरप्रदेश या बिहार जाने के लिए हो या फिर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जाने के लिए हो, इस देश के मजदूर छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रहे हैं। केंद्र के मोदी सरकार के असंवेदनशील रवैय्ये के कारण इन असहाय मजदूरों के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की सरकार निरन्तर इन मजदूरों को उनके घर लौटने में हर सम्भव मदद कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *