बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिले

अफवाहों से रहे सावधान,सतर्कता बरतें- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

देर रात तक कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने सीएमएचओ मे स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों का लिया बैठक।

अर्जुनी- जिला में 6 कोरोना मरीज की पुष्टि प्रशासन की ओर से किया गया। यह सभी मरीज हाल में ही अन्य राज्यों से लौट हुए श्रमिक में से। यह सभी जिला के विभिन्न क्वारार्टइन सेंटर में रुके हुए थे। जिसमें 3 लोग लवन कॉलेज क्वारार्टइन सेंटर, 2 लोग दरचुरा सिमगा क्वारार्टइन सेंटर एवं 1 व्यक्ति ग्राम धाराशिव विकासखण्ड बलौदाबाजार से है। धाराशिव वाला व्यक्ति वर्तमान में जिला अस्पताल स्थितआइसोलेशन वार्ड में रह रहे थे। इन सभी को कोरोना वायरस की पुष्टि के पश्चात रात को ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें एम्स रायपुर रवाना किया गया है। साथ ही जिन क्वारार्टइन सेंटर में जितने लोग ठहरे हुए है। उनमें से हाई रिस्क आये सभी का सैंपल आज रात में ही लिया जायेगा।जिन लोगों को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन सभी लोगो काकॉनट्रैक्ट ट्रेसिंग की तैयारी कर सभी को क्वारार्टइन किया जाने की तैयारी पूरी कर लिया गया है।

कलेक्टर ने अफ़वाहों से बचने की अपील

जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जिला वासियों के लिए एक वीडियो जारी कर अपील किया है। उन्होंने कहा है आप सभी घबराएं नही। अपवाहों पे बिल्कुल भी ध्यान ना देवे। सोशल मीडिया में किसी भी तरह भ्रामक जानकारी पर ना ही विश्वास करे ना ही उन सँदेशो को ना फैलाये। आप सभी लोग केवल सतर्कता एवं सावधानी बरतें। अनावश्यक रूप से आप सभी घर के बाहर ना निकले। बच्चों एवं बुजुर्गों का ध्यान रखे। हमारी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम,जिला एवं पुलिस प्रशासन की पूरी टीम आप सब की सुरक्षा एवं मदद के लिए तैयार है।आप सभी के लिए जिला प्रशासन की ओर से समय समय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त जानकारी जिलावासियो को दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *