बलौदाबाजार : निस्तारी के लिये कसडोल के 35 तालाब हुए लबालब

बलौदाबाजार,गर्मी के मौसम में निस्तारी के लिये कसडोल विकासखण्ड के 35 तालाब लबालब भर दिये गये हैं। बलार जलाशय के कमाण्ड क्षेत्र वाले तालाबों को भरा गया है। इसी प्रकार जलाशयों में उपलब्धता के अनुसार आस-पास के गांवों मंे निस्तारी तालाब भर लिये गये हैं।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री टी.सी.वर्मा ने बताया कि खरीफ सिंचाई के बाद कसडोल संभाग के अंतर्गत अनेक जलाशयों में पानी शेष था। ग्रामीणों की मांग पर उन्हें विशेषकर निस्तारी के लिए तालाब भरा गया है। उन्होंने बताया कि कसडोल के 22 गांवों के 35 तालाब भर लिये गये हैं तथा पांच और तालाबों को भरने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि कसडोल के ग्राम असनीद, हटौद, बैगनडबरी, मोरधा, छांछी,सेमरिया, चण्डीडीह, सेल, साबर, हड़हापारा, देवरीकला, कसडोल, पीसिद, खर्वे, मालीडिह, कुर्राहा, सिनोधा, भदरा, कांटीपारा, छेछर, बिलारी एवं चकरवाय के तालाब भर चुके हैं। इसी क्रम में सर्वा, कसडोल, मुड़पार, बिलारी एवं लखमई सती के 5 तालाबों में जलभराव का काम प्रगति पर है।

इसी प्रकार बलौदाबाजार के छुईहा जलाशय से बलौदाबाजार शहर के धोबी तालाब, देवराहा एवं पिपरहा तालाब को भर लिया गया है। कुकरदी जलाशय से ग्राम रिसदा के चार निस्तारी तालाब, खैरा दतान जलाशय से तुरमा का निस्तारी तालाब एवं सिमगा विकासखण्ड के देवरीडीह जलाशय से गणेशपुर का निस्तारी तालाब भरा जा चुका है। तालाब भरने से एक ओर जहां ग्रामीणों की निस्तारी समस्या सुलझी है,वहीं भूमिगत जल का रिचार्ज भी हुआ है। लोगों में जल भराव से गरमी के मौसम की एक बड़ी समस्या से निजात मिलने पर खुशी का भाव देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *