बीजापुर : सांसद श्री दीपक बैज ने जिले के विभिन्न सड़कों के लिए लगभग 05 करोंड 80 लाख रूपये के कार्यो का किया भूमिपूजन

बीजापुर ,सांसद बस्तर श्री दीपक बैज ने आज बीजापुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिले में लगभग 05 करोड 80लाख की लागत के विभिन्न सड़कों का भूमिपूजन किया। जिसमंें पापनपाल से पटेलपारा तक डामरीकरण के लिए लगभग 80 लाख रूपये की लागत, कोतापाल स्कूलपारा से नागुलपारा 01.50 किमी डामरीकरण के लिए 80 लाख रूपये की लागत एवं रेडड़ी में किकलेर से रेडड्ी 05 किमी तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 04 करोड़ 20 लाख लागत का सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सांसद श्री दीपक बैज ने नेलसनार से कोडोली पहुचकर ग्राम पंचायत अंतर्गत महात्मा गंाधी नरेगा योजनान्तर्गत जल संसाधन विभाग के नहर लाइनिंग कार्य का निरीक्षण किया।

सांसद श्री बैज ने कार्य करने वाले मजदूरों की भुगतान से संबंधी जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि इसका भुगतान नगद मिले ताकि बैंक में जाना न पड़े। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुरे देश में कोरोना वायरस महामारी चल रहा है। इसके चलते जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोराना वायरस महमारी से सतर्क रहने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने, हमेशा हाथ साफ रखने और अपने आसपास साफ-सफाई का आवश्यक ध्यान देने को कहा। श्री बैज ने कोडोली में निर्मित होने वाली नहर लाइनिग कार्य को प्राथमिकता से कार्य करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिले में सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी ने बताया कि जिले में 24 सिंचाई तालाब है।

जिसका जीर्णोद्धार कर क्षेत्र के सिंचाई सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। उसके पश्चात पापनपाल, कोतापाल व रेडडी में सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही पापनपाल, कोतापाल एवं रेडडी के जनता को सम्बोधित करते हुए श्री दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ गांव के सभी नागरिकों तक पहुचे सके उसके लिए प्रदेश सरकार ने बेहतर से बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ग्रामों में विकास होना है जिसके लिए आप सभी लोगों को आगे आकर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने को कहा। श्री बैज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेतहर सड़क, पानी के लिए नलजल योजना, बिजली जैसे अनेक सुविधाओं का गांव गली तक पहुचे का काम किया जा रहा है।

आज एक दिवसीय प्रवास के दौरान सांसद श्री बैज ने जिले के पापनपाल, कोतापाल व रेडडी के सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन कर जनता से अपील करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए तत्पर रहने को कहा। विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महमारी पुरे देश में जुझ रहा है इसको देखते हुए जिले में रोजगार दिलाने के लिए अनेक प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में रोजगार गांरटी योजना के तहत बहुत सारे जगहों पर नरेगा चल रहे है जिससे जनता को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करे और लोगों के सम्पर्क में ज्यादा न आये । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वर्तमान में बाहर राज्यों में फंसे मजदूरों को पहुचने का काम कर रहा है, इसलिए अभी सतर्क रहने का बहुत जरूरी है। श्री मण्डावी ने कहा कि जिले चल रहे विकास कार्यो का लाभ लेने की अपील जनता से की। इस मौके पर कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उददे सहित ग्रामीणजन सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *