स्पेशल ट्रेन में रायपुर पहुंचे श्रमिकों का विधायक विकास उपाध्याय ने किया, स्वागत, मास्क,भोजन देकर विदा किये घरों के लिये

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस संगठन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार उठा रही हैं मजदूरों के घर वापसी का खर्चा

रायपुर 14 मई 2020/लॉक डाउन के कारण देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से रायपुर पहुंचे मजदूरों का कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने स्वागत किया मजदूरों को भोजन मास्क देकर गाड़ियों में बैठाकर उनके घरों के लिए विदा किया। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों का घर वापसी का खर्चा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस संगठन और राज्य सरकार उठा रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने मजदूरों के घर वापसी के लिए 40 ट्रेनों की व्यवस्था की है श्रमिकों के घर वापसी के दौरान रहने खाने और स्टेशन से घर तक जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दोयम दर्जे के व्यवहार से मजदूर खफा है लॉक डाउन के दौरान जो मदद केंद्र सरकार से मिलनी चाहिए थी मजदूरों को देने में मोदी सरकार विफल रही है भाजपा शासित राज्यों में मजदूरों के साथ भेदभाव हो रहा था मोदी सरकार की संवेदनहीनता और हठधर्मिता के कारण मजदूरों को तकलीफों का सामना करना पड़ा है।घर वापस लौटे मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं। उनकी आंखों में खुशी के आंसू दिख रही है। 50 दिनों तक भयभीत और भूख से मजदूरों को सामना करना पड़ा था।समय रहते मोदी सरकार मजदूरों के घर वापसी के लिए ट्रेन की सुविधा प्रदान करती तो मजदूरों को भटकने पैदल चलने साइकल में जाने की जहमत उठानी नहीं पड़ती। मोदी सरकार असंवेदनशील है चंद उद्योगपतियोंं के दबाव में भाजपा शासित राज्य में फंसे मजदूरों को घर वापस आने से रोका जा रहा है मोदी सरकार उद्योगपतियों के दबाव में श्रम कानून में बदलाव लाकर प्रमाणित कर दिया कि मजदूरों के प्रति उनकी संवेदनशीलता नहीं है। रेलवे स्टेशन में मजदूरों के मदद करने स्वागत करने विकास उपाध्याय के साथ विमल गुप्ता विकास अग्रवाल,अज्जू तिवारी, संदीप तिवारी संदीप सिरमौर सोनू यादव,वेदप्रकाश कुशवाहा सन्तोष नवरंगे सोनू साहू पहुंचे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *