रायपुर: इस समय पूरा देश कोरोनावायरस चल रहा है ऐसे में मीडिया कर्मी ही है जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस खतरनाक समय में भी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम कर लोगों तक खबरें पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इन परिस्थितियों में मीडिया कर्मियों के खतरे को देखते हुए रायपुर प्रेस क्लब ने अपने मीडिया साथियों के लिए को रोना जाच शिविर का आयोजन किया है.
रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कोरोनावायरस आज लगभग 50 मीडिया कर्मियों की जांच की गई इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अंबाडारे ने बताया कि मीडिया कर्मी इस संक्रमण को लेकर खतरे में रहते हैं इसलिए रायपुर प्रेस क्लब द्वारा अपने साथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसका लाभ मीडिया जगत के सभी लोगों ने लिया है.
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि इस समय हमें सुरक्षित और सावधान रहने की बहुत जरूरत है हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ अपने कार्यों में लगे रहना है ताकि हम अपने साथ साथ देश को इस विषम परिस्थिति से निकाल सकें.