388 मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का हुआ अंतिम प्रकाशन
14 फरवरी 2024 को मॉकपोल में हिस्सा ले सकेंगे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि
मनेंद्रगढ़/08 फरवरी 2024/ आज कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के पूर्व अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशन जिले के सभी 388 मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है, प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, जहां सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकेंगे। 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, सभी मतदाता अपनी जानकारी ऑनलाइन वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल एप व बी.एल.ओ. के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया गया।
निराकरण उपरांत वर्तमान स्थिति में कुल मतदाता 275452 महिला 155279 पुरुष 156573 तृतीय लिंग 6 पंजीकृत है। जिले में सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संख्या 2058, युवा मतदाताओं की संख्या 10504 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3781 है।
आयोग द्वारा किसी भी मतदान केन्द्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। विगत विधानसभा निर्वाचन के अनुसार ही लोकसभा में सभी मतदान केंद्रों में मतदान होगा। प्राप्त आवेदनों की जानकारी जिले की वेबसाइट में अद्यतन किया गया है एवं इसका अवलोकन किया जा सकेगा। आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि के सापेक्ष अग्रिम आवेदन भी प्राप्त किये गये है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अतिरिक्त सामान्य सतत प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत कुल 3781 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है जो सक्षम मोबाईल एप के माध्यम से मतदाता संबंधी सेवा प्राप्त कर सकते है एवं घर पहुँच मतदान का लाभ प्राप्त कर सकते है। लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रथम बार मतदान करने वाले 18-19 आयु वर्ग के मतदाता 10504 पंजीकृत है। कुल 2058, 80$ आयु वर्ग के मतदाता पंजीकृत है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निःशुल्क 1 प्रति फोटो सहित हार्ड कॉपी व फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी प्रदान किया जा रहा है। लोकसभा की तैयारी व आगामी सामान्य निर्वाचन में उपयोग होने वाली मशीनों की प्रथम स्तरीय जाँच 05 फरवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 के बीच किया जा रहा है। इस दौरान आयोग द्वारा पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल कर सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी रखा गया है। 14 फरवरी 2024 को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मॉकपोल में हिस्सा ले सकेंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती अभिलाषा पैकरा, राजनीतिक दल के कांग्रेस से राजेश सिंह, राजेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से आनंद ताम्रकार, आम आदमी पार्टी से विवेक सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।