बैकुंठपुर मानस भवन से हजारों फर्स्ट टाईम वोटर्स ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना और देखा
कोरिया बैकुंठपुर – भारत में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य चुनाव व्यवस्था के बारे में नागरिकों को जागरूक करना और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है । जिस अवसर पर बैकुंठपुर मुख्यालय स्थित मानस भवन में गुरुवार को भाजपा के विधानसभा स्तरीय नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व,पूर्व मंत्री व वर्तमान बैकुंठपुर विधायक के मुख्य आतिथ्य सहित कोरिया जिला प्रभारी अभिषेक सिंह और सह प्रभारी कोमल पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए जरूरी है कि वे भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट दें। भारत के भाग्य विधाता बनें । आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा। भारत में सुधारों की गति को और तेज गति देगा तथा भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। कोरिया में आयोजित जिस सम्मेलन अंतर्गत हजारों में रिकॉर्ड तोड़ शहरी युवा मतदाता सहित फ्रस्ट टाईम वोटर छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति देकर नमो नव मतदाता सम्मेलन के उद्देश्यों और प्रधानमंत्री के उद्वोधन को सुना । सम्मेलन को उपस्थित नव मतदाताओ को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने बताया की मेरे प्रिय नव मतदाता मित्रों आप सभी संपन्न समृद्ध और विकसित भारत के भविष्य हैं आप सभी का एक एक मतदान राष्ट्रहित और जनकल्याण में बड़ी सहभागिता तय करेगा जिस तरह माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में राज्य सहित पूरे राष्ट्र में अकल्पनीय विकास हुआ है।रोजगार सृजन,सड़कें,ऐतिहासिक धरोहरों सहित धार्मिक स्थलों का कायाकल्प,देश की सामरिक शक्ति में इजाफा ,महिला सशक्तिकरण,गरीबों को मुफ्त राशन,मुफ्त ईलाज,मुफ्त में आवास,बेरोजगार युवाओं को रोजगार,उन्नत कृषि संसाधन,बेहतर शिक्षा, जैसे विकास सहित भारत की सफल और प्रभावी विदेश नीति, वैश्विक स्तर पर भारत की अग्रणी भूमिका के साथ कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का नेतृत्व भारत के हाथों होना । हम आप सभी भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान की बात है। जायसवाल ने कहा आप सभी नव मतदाताओं से मेरा अपील है की आप सभी मतदान अवश्य करें और अपने मतदान के माध्यम से देश को अच्छा नेतृत्व देकर लोकतंत्र का हिस्सा बने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत संकल्प अभियान के जरिए उज्जवल भारत का निर्माण करें । कोरिया जिला प्रभारी अभिषेक सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं, अभिषेक सिंह ने कहा युवा मतदाताओं ने पीएम मोदी की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है और केंद्र सरकार ने भी युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, नई शिक्षा नीति 36 साल बाद आई है, नए आईआईएम और आईआईटी बने हैं, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, एयरोस्पेस और ड्रोन सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है, युवाओं को सरकार की योजनाओं से लगातार फायदा पहुंच रहा है।इसलिए देश हर स्तर में अनवरत विकास की बुलंदियों पर पहुंचे आप सभी नव मतदाता भगिनी और बंधुओं से निवेदन करूंगा की आप देश को पूर्णतः विकसित और हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहते हैं तो अपना मतदान हर हाल में करें और देश में सुशासन की सरकार बनाएं। जिन समस्त उद्बोधन को सम्मेलन में उपस्थित लगभग हजारों की संख्या में नव मतदाताओं ने रुचि पूर्वक सुना।सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े, भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,कोरिया जिला प्रभारी अभिषेक सिंह,सह प्रभारी कोमल पटेल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह,युवा मोर्चा जिला महामंत्री कुणाल जायसवाल,महामंत्री प्रखर गुप्ता,आशीष यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।