भाजपा से जुड़े लोग नमक की कमी बताकर फैला रहे हैं अफवाह-कांग्रेस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार 56 लाख राशन कार्डधारी परिवार को निःशुल्क नमक दे रही है-कांग्रेस
भाजपा से जुड़े लोगों के द्वारा नमक की जमाखोरी कालाबजारी पर की गई कड़ी कार्यवाही
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के सामने भाजपा मुद्दाविहीन,
रायपुर/नमक की कमी को लेकर फैली अफवाह को कांग्रेस ने भाजपा प्रायोजित करार दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नमक पर्याप्त मात्रा में है।भाजपा से जुड़े हुए लोगों के द्वारा नमक की जमाखोरी और मुनाफाखोरी के लिए कालाबाजारी की सूचना मिलते ही कड़ी कार्यवाही कर भाजपा प्रायोजित नमक की कमी का पर्दाफाश किया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार 56 लाख राशन कार्डधारी परिवार को निशुल्क नमक दे रही है।बीते 18 महीने के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी कार्य कर छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के दिलों में जो स्थान बनाया है विश्वास प्राप्त किया है इससे भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है। भाजपा लगातार साजिश षड्यंत्र अफवाह की राजनीति कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है।विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा से जुड़े लोगों ने कांग्रेस नेताओं के नाम से फर्जी पत्र जारी कर आमजनमानस में अफवाह फैलाने की कूटरचना को किया था।मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार के द्वारा की गई किसानों के कर्ज माफी, धान खरीदी, धान के मूल्य ₹25 00 देने,बिजली बिल हाफ जैसे जनहितैषी सफल योजना को लेकर भी भाजपा ने दुष्प्रचार करने की राजनीति की है।कोरोना महामारी संकट के दौरान भी श्रमिकों के घर वापसी सहित राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महामारी संकट के दौरान आम जनता के हित में राशन वितरण परिवहन महामारी टेस्टिंग को लेकर भाजपा ने दुष्प्रचार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कठोर निर्णय ठोस नीति के बदौलत छत्तीसगढ़ को कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हुई है।महामारी को नियंत्रित करने में मिली सफलता से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। ऐसे में भाजपा से जुड़े लोग नमक की कमी बताकर अफवाह फैलाकर कालाबाजारी करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं।और गरीब जनता से नमक के नाम से मोटी रकम वसूलने के फिराक में हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है राज्य में नमक की कमी नहीं है अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।