रायपुर-शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर चरामेति फाउंडेशन द्वारा खो खो पारा स्थित शासकीय अस्पताल में 30 से ज्यादा बच्चों को 'बेबी किट' प्रदान की गई। इस अवसर पर नवजात बच्चों की मां दुर्गेश्वरी कश्यप, धरिया सारथी, भावना कुशवाहा, गीता यादव, भारती साहू सहित अस्पताल प्रभारी डॉ. रवि शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चरामेति फाउंडेशन की इस पहल की सराहना भी की।
राजेन्द्र ओझा ने बताया कि चरामेति फाउंडेशन द्वारा धार्मिक महत्व के ऐसे अवसरों को जन सहयोग से सेवा से भी जोड़ा जाता है। बेबी किट वितरण का यह कार्यक्रम डॉ. मृणालिका ओझा, सत्यनारायण जी अग्रवाल, शंकरलाल जी अग्रवाल, निलेश जैन, सिल्की जैन, जी. पी. अखिलेश, प्रेम नारायण सोलंकी, जी. एस. ओक, वी. के. महालया, रमेश उपाध्याय, डॉ. शांतिलाल खाखरिया, घनश्याम सराठे, डी. के. पात्रिकर, के. एन मूर्ति, लालिमा साहू, संगीता मिश्रा, रौशन बहादुर सिंह, खोमन साहू, श्रद्धा सेंद्रे, हेमिन साहू आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।