रायपुर,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से अंबिकापुर में विभिन्न व्यवसायी संघों के अध्यक्षों ने मुलाकात कर ग्रीन ज़ोन में दुकान खोलने की अनुमति हेतु अनुरोध किया। उन्होंने मंत्री अमरजीत भगत से बात करते हुए कहा कि वे सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ग्रीन ज़ोन में व्यापार आरंभ करने की अनुमति चाहते हैं। यह सर्वविदित है कि कोरोना संक्रमण और उसके कारण लॉकडाउन से अब तक व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अपने एम्प्लॉई को सैलरी देना भी इनके लिये असंभव हो गया है, इसके अलावा अन्य खर्चों का बोझ भी बढ़ रहा है। काम के अभाव में बड़ा श्रमिक वर्ग भी अपने ग्रामों के लिये पलायन कर चुका है। इसका असर व्यापार पर बुरी तरह पड़ रहा है, इससे उबरने के लिये ज़रूरी है कि व्यापार-व्यवसाय जल्द आरंभ किया जाए।
वन ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया, बर्तन विक्रेता संघ के अरविंद सिंघानिया के साथ सर्राफा संघ, किराना मर्चेंट संघ के अध्यक्षों ने उपरोक्त संदर्भ में अपनी बात रखते हुए
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से मुलाकात कर सहयोग का अनुरोध किया। इस विषय में खाद्यमंत्री ने यथोचित सहयोग का आश्वासन दिया।