रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि शह देकर उसने प्रदेश के शासकीय कार्यालयों का इस्तेमाल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए करने की छूट दे रखी है। श्री उसेंडी ने इसे प्रशासनिक आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताते हुए धमतरी के जिला कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल और स्वान कक्ष के राजनीतिक इस्तेमाल के लिए जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा पर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री उसेंडी ने कहा कि इस बैठक में शासकीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रभारी मंत्री लखमा ने कांग्रेस नेताओं के साथ भी मीटिंग की। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक आदि ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की। श्री उसेंडी ने सवाल किया कि क्या जिला कलेक्ट्रेट कांग्रेस के कार्यालय में तब्दील हो गया है? उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के अलावा राजनीतिक नेताओं से चर्चा के लिए जिला कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का इस्तेमाल करना आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और इसके लिए अनुमति देने वाले अधिकारियों व प्रभारी मंत्री पर कार्रवाई की जानी चाहिए।