निगम जोन 6 की टीम मेकाहारा व आयुर्वेदिक कालेज में उपचारार्थ भर्ती पीलिया मरीजो की समुचित देखभाल के कार्य में जुटी है एवं उनसे मिलकर उनकी आवष्यकता पूछ रही है


पीलिया के 2 मरीजो का स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है, जोन 6 स्वास्थ्य विभाग वार्डो की बस्तियों में डेढ लाख क्लोरीन गोलियां बांट चुका है


रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर नगर निगम जोन 6 नगर निवेष एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की विषेष पीलिया नियंत्रण अभियान टीम द्वारा जोन 6 कमिष्नर श्री विनय मिश्रा के नेतृत्व, पीलिया नियंत्रण अभियान नोडल अधिकारी उपअभियंता सुश्री निवृत्ति परमार, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा की उपस्थिति में निरंतर जोन 6 क्षेत्र के मेकाहारा एवं आयुर्वेदिक कालेज हास्पिटल में भर्ती 2 पीलिया मरीजों से मिलकर चिकित्सको से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है एवं पीलिया मरीजो से मिलकर प्रतिदिन उनकी आवष्यकताएं पूछ रही है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि विगत दिनों माॅनिटरिंग के दौरान जानकारी मिलते ही मेकाहारा में पीलिया हेतु उपचारार्थ भर्ती 7 माह की गर्भवती 22 वर्षीय युवती सुश्री जानकी धीवर को रक्त की आवष्यकता पडने पर बी पाजिटिव समूह के रक्त की उपलब्धता जोन 6 के वाहन चालक श्री राकेष वर्मा ने आगे आकर रक्त दान करके तत्काल करवायी थी। श्रीमती धीवर का स्वास्थ्य निरंतर सुधर रहा है। इसी प्रकार आयुर्वेदिक कालेज हास्पिटल में भर्ती पीलिया मरीज महेन्द्र साहू का स्वास्थ्य भी तेजी से सुधर रहा है।
जोन 6 कमिष्नर श्री मिश्रा ने बताया कि पीलिया नियंत्रण अभियान के विषेष दल द्वारा निगम जोन 6 नगर निवेष स्वास्थ्य विभाग सहित महिला स्वसहायता समूहों, मितानिनों की सहायता से जोन 6 के सभी वार्डो की बस्तियों व मोहल्लों में अब तक जनस्वास्थ्य जागरूकता करने सहित निगम जोन 6 द्वारा जलषुद्धीकरण के सरल उपायों नागरिको को बताते हुए उन्हें डेढ लाख क्लोरीन गोलियां वितरित की जा चुकी है। पीलिया ग्रस्त क्षेत्रों में घर-घर जाकर पीलिया नियंत्रण अभियान की विषेष टीमों द्वारा जोन स्तर पर प्रतिदिन निरंतर लोगो के मध्य सर्वे अभियान पूर्वक करके सतत माॅनिटरिंग की जा रही है। वहीं नालियों के भीतर की पाईप लाईनों को उपर उठाकर नल कनेक्षन परिवर्तन करने का कार्य अभियान के तहत जोन जलविभाग द्वारा प्रतिदिन तेज गति से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *