रन फार मुंगेली में उमड़ा जनसैलाब देश-विदेश के प्रतिभागियों ने लगायी मैराथन में दौड़ सेहत के लिए दौड़ आवश्यक

विजेता प्रतिभागियांे को पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित


रायपुर, 29 फरवरी 2020/ सुपोषण अभियान के तहत सेहत और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मुंगेली जिले में पहली बार आज 29 फरवरी को मुंगेली मैराथन (रन फार मुंगेली) का आयोजन किया गया जहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। मैराथन (रन फार मुंगेली) सुबह 7 बजे से स्थानीय विश्राम भवन से प्रारंभ हुई। मैराथन रन फार मुंगेली में जिले के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय धावक केन्या देश के श्री साइमन और चकलीन सहित 19 राज्यों के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक दौड़ लगायी। इस अवसर पर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर डॉं. सर्वेश्वर नरेद्र भूरे, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री संतू लाल सोनकर, उपाध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह, नगर पालिका मुंगेली के पूर्व अध्यक्ष द्वय श्री अनिल सोनी एवं शैलेष पाठक, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सी.डी. टंडन, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न मीड़िया के प्रतिनिधियों ने भी दौड़ लगाकर प्रतिभागियों को उत्साहित किया। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेद्र भूरे ने फ्लैगऑफ कर मैराथन का शुभारंभ किया ।
कलेक्टर डॉ. भूरे ने मैराथन रन फार मुंगेली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी बधाई और शुभाकामनाएं दी। उन्हांेने कहा कि जिले मंे पहली बार आयोजित मैराथन मंे जिले के साथ-साथ, अंतर्राष्ट्रीय धावक केन्या देश के श्री साइमन और चकलीन सहित 19 राज्यों के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक दौड़ लगाया। जो जिले के लिए ऐतिहासिक और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि दौड़ सेहत के लिए आवश्यक होता है। दौड़ने के लिए कोई उम्र नही होती और ना ही संसाधन की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर दूरी की मैराथन को आगामी वर्ष मे 31 किलोमीटर तक किया जाएगा और इसका आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्हांेने पुरूष वर्ग 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले केन्या के श्री साइमन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भिलाई के श्री नवेंद्र, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कोण्डागांव के श्री फूलधर नेताम, महिला वर्ग के 10 किलोमीटर मैराथन मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली केन्या की सुश्री चकलीन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मंुगेली जिलेे की रूखमणी साहू और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मुंगेली जिले के विकास खण्ड पथरिया की संदीपा मरकाम को क्रमशः दस हजार, सात हजार, और तीन हजार रूपए नगद राशि, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी तरह पुरूष वर्ग 05 किलोमीटर मैराथन मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बिलासपुर जिले के रतनपुर के श्री सुलेमान खान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश भोपाल के श्री अशोक बिंद, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दुर्ग के श्री हेमंत कुमार साहू और महिला वर्ग 05 किलोमीटर मैराथन मेें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दुर्ग की प्रिंयका साहू, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मुंगेली जिले के विकास खण्ड पथरिया की ज्योति मार्को और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बिलासपुर की मंजू साहू को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रूपये की नगद राशि, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी तरह पंजीकृत धावकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हंे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम आई एस प्रशासक श्री अशोक सोनी और सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विमित्रा घृतलहरें ने किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि, धावकगण और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *