रायपुर, 04 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले वृक्षोरोपण के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री जैसे-ट्री गार्ड, सीमेंट पोल और चैनलिंग फैंसिंग इत्यादि एवं गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद भी स्व सहायता समूहों से तैयार कराया जाकर इनसे ही खरीदा जाएगा। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी ने सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशानुसार समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।