राष्ट्रपति के रायपुर प्रवास की अवधि हेतु निगम अधिकारियों को आयुक्त ने दायित्व सौपे
रायपुर – नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने भारत गणराज्य के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के दिनांक 1 एव 2 मार्च 2020 को राजधानी रायपुर आगमन एवं राजभवन में उनके ठहरने व रायपुर प्रवास अवधि में नगर निगम रायपुर की ओर से प्रषासनिक व्यवस्था हेतु निगम अधिकारियों को प्रषासनिक कार्य दायित्व सौप दिये है। आयुक्त ने अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य को व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया है। वे संबंधित समस्त अधिकारियों से कार्य संपादन करायेंगे। स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.के. हलदार को राजभवन परिसर के अंदर व परिसर के बाहर तथा आस पास साफ सफाई की व्यवस्था, दवाईयों का छिड़काव, पर्याप्त मात्रा में सफाई, सफाई कर्मी स्वच्छ वर्दी में तैनात करने, विमानतल से राजभवन तक सफाई कार्य, उपायुक्त राजस्व श्रीमती कृष्णा खटीक को आवारा मवेषियों को पकडने का कार्य, कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री लोकेष चंद्रवंषी एवं जोन 3 के जोन कमिष्नर श्री अरूण कुमार साहू को राजभवन परिसर तथा आस पास के मार्गो की सभी स्ट्रीट लाईट चालू हालत में रखने तथा यह सुनिष्चित करने कि स्ट्रीट लाईट के कांच के अंदर कीडे़ न हों, जोन 3 कमिष्नर को राजभवन से लगे चैराहो की साफ सफाई, पेंटिंग, रोड मार्किंग एवं विद्युत खंभो की पेंटिंग करवाने, कार्यपालन अभियंता श्री बद्री चंद्राकर को राजभवन के अंदर अग्निषमन यंत्र, रेत की बाल्टी एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराने हेतु कमांडेंट होम गार्ड से समन्वय करने, कार्यपालन अभियंता जल को राजभवन परिसर में पानी के टैंकरो की व्यवस्था करवाने एवं नगर निगम रायपुर के समस्त 8 जोन कमिष्नरों को दिनांक 3 मार्च 2020 तक ऐसा कोई भी निर्माण न करने, जिससे टेलीफोन केबल कटने की संभावना हो एवं आवष्यकता के अनुसार मार्गो की मरम्मत करने से संबंधित कार्यो का प्रषासनिक कार्य दायित्व दिया गया है। आयुक्त ने उपरोक्त आदेष का कडाई से पालन करने संबंधित निगम अधिकारियों को आदेषित किया है।