जनपद स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करें-लल्ली सिंह’


कोरिया 01 जुलाई 2023/
जनपद पंचायत सोनहत की सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत अध्यक्ष लल्ली सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जनपद सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी, इसके साथ ही बैठक में कृषि विभाग के द्वारा खरीफ फसल हेतु खाद बीज की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मौसमी बीमारियों से रोकथाम के सम्बंध में जानकारी दी गई।
जनपद अध्यक्ष श्रीमति लल्ली सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्लोरिन की गोली तथा ब्लीचिंग पाउडर का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जनपद स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए। जनपद अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा मद के सभी कार्य को सितंबर तक पूरा करने निर्देश दिए तथा 15 वें वित्त एवम जनपद विकास निधि के समस्त प्रस्तावित कार्यों के प्राक्कलन 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के निर्माणाधीन कार्याे को जल्द पूर्ण करने को कहा। बैठक में सभी हैण्डपम्पों का मरम्मत कर, सोखता गढ्ढा बनाने पर जोर देते हुए लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग से जनपद क्षेत्र में स्थापित हैंड पंप की जानकारी चाही गई परंतु विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की, अध्यक्ष श्रीमति लल्ली सिंह ने 7 दिवस के भीतर सम्पूर्ण जानकारी जनपद कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा।

जनपद सदस्यों द्वारा बैठक में पेंशन योजना और सुखद सहारा योजना के पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई,तथा जनपद अध्यक्ष द्वारा खण्ड स्तरीय अधिकारियों से अपने-अपने विभाग में चल रहे गतिविधियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों को समय समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से जनपद सदस्य कृष्ण कुमार राजवाड़े, रामप्रताप सिंह मरावी, प्रकाश चंद, सोनिया राजवाड़े, मनमती सिंह, श्वेता सिंह, शिवकुमारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.पन्ना, शशि जायसवाल महिला बाल विकास, जयंत पैकरा कृषि, आर एस चंदे पशु विभाग प्रतीक जयसवाल कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *