अपने घोषणापत्र का शराबबंदी सहित एक एक वादा कांग्रेस की सरकार 5 साल के भीतर पूरा करेगी : ठाकुर

भाजपा छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप मढ़ने के पहले मोदी सरकार के लॉक डाउन 3.0 में देशभर में शराब तम्बाकू गुटका बेचने दिये निर्देश को तो देखे

लॉक डाऊन में चाय दुकान खोलने पर ऐतराज करने वाली मोदी सरकार ने अब देशभर में शराब गुटका तंबाकू दुकान क्यो खुलवाई ???

5 साल के लिए मिला है कांग्रेस की सरकार को जनादेश

निश्चित समय में पूरा किए जाने वाले हर वादे को कांग्रेस सरकार ने समय पर पूरा किया है

अपने घोषणापत्र का शराबबंदी सहित एक एक वादा कांग्रेस की सरकार 5 साल के भीतर पूरा करेगी

छत्तीसगढ़ की जनता अभी भाजपा सरकार के 15 साल के वादाखिलाफी धोखाधड़ी और झूठ का इतिहास भूली नहीं है

रायपुर/03 मई 2020। लॉक डाउन 3.0 में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में खुल रहे शराब दुकान के पर बयानबाजी कर रहे भाजपा को कांग्रेस ने करारा जवाब दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ के जन हितैषी सरकार पर आरोप लगाने से पहले अपना गिरेबान झांके। केंद्र की मोदी सरकार ने लॉक डाउन 3.0 के दौरान देशभर में शराब तम्बाकू गुटका दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है ?उक्त निर्देशों का अवलोकन करे? लॉक डाउन के दौरान चाय दुकान सैलून सब्जी की दुकान खुलने पर आपत्ति करने वाले मोदी सरकार ने लॉक डाऊन 3.0 में देशभर में शराब तंबाकू गुटखा बेचने परमिशन क्यों दिया?इसका जवाब भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश भर की 133 करोड़ जनता को देना होगा।एक ओर लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूर भूखे प्यासे सड़कों पर भटक रहे हैं? आम जनता व्यापारी किसान छात्र कोरोना महामारी संकट से जंग जीतने जो अपनी मूलभूत जरूरतों को त्याग कर,धार्मिक समाजिक आयोजनों,शादी ब्याह के कार्यक्रमो को स्थगित कर, रोजी मजदूरी काम धाम व्यापार-व्यवसाय खेतीकिसानी सब कुछ छोड़ कर घरों में कैद है। वहीं केंद्र सरकार मनमानी करते हुए शराब लाबी गुटका लाबी तंबाकू लाबी के दबाव में इनकी बिक्री की अनुमति देकर आम जनता के साथ विश्वासघात किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 बिंदुओं पर 5 साल के लिए आम जनता का समर्थन मांगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार शपथ ग्रहण के तत्काल बाद किसानों के कर्ज माफी धान का मूल्य ₹2500 आदिवासियों की जमीन लौटाना,जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को बाहर निकालना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर 4000 बोरा करना,बिजली बिल हाफ, 22वनोपज का समर्थन मूल्य में खरीदी, आंगनबाड़ी मितानिन कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाना शिक्षा कर्मियों का नियमितीकरण सहित अनेक जनकल्याणकारी फैसले लेकर छत्तीसगढ़ की जनता से किया गया वादा में से आधा से ज्यादा वादा को पूरा किया हैं ।ठीक उसी तरह ही आने वाले दिनों में आम जनता से किया गया शराबबंदी का वादा भी पूरा किया जाएगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शराबबंदी के लिए राजनीतिक प्रशासनिक और समाजिक कमेटी का गठन कर दिया है और यह कमेटियां धरातल पर काम कर रही है और बहुत जल्द शराबबंदी के वादे को कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी संकट के नियंत्रित होने से विचलित है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने ठीक समय पर कठोर निर्णय लेकर महामारी संकट नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है हैं उसकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिला ग्रीन जोन में है सौभाग्य की बात है।वही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र रेड जोन में है। इससे स्पष्ट हो जाता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काम का लाभ छत्तीसगढ़ के जनता को मिल रहा है। ऐसे में भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है ।राजनीतिक हताशा और मुद्दों के अभाव से जूझ रहे भाजपा के नेता शराबबंदी के नाम से मात्र बयानबाजी कर रहे हैं राजनीति कर रहे हैं भाजपा के नेता वास्तविक में शराबबंदी के पक्षधर है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा गठित की गई राजनीतिक कमेटी में भाजपा के विधायकों क्यों नहीं शामिल हुये इसका जवाब जनता को दे ? 15 साल केे भाजपा शासनकाल में शराब के कमीशन खोरी में संलिप्त भाजपा नेता शराबबंदी के नाम से राजनीतिक नौटंकी करना बंद करें? छत्तीसगढ़ की जनता 15 साल तक देख चुकी है किस प्रकार से शराब के कमीशन खोरी में भाजपा के नेताओं की भूमिका रही है? शराब बिक्री के कमीशन के लिए रमन सरकार के मंत्रियों को झगड़ा करते देखा है? शराब की तस्करी में भाजपा नेताओं की संलिप्तता जगजाहिर है? छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पर विश्वास कर रही है भरोसा कर रही है उनको विश्वास है जो सरकार 36 बिंदु में से आधे से अधिक बिंदुओं को 1 साल के भीतर पूरा कर दे वह आने वाले दिनों में और भी वादों को पूरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *