
Photo : @DrSJaishankar
नई दिल्ली (SHABD):विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज न्यूयॉर्क में आयोजित महावाणिज्य दूत सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने इस सम्मेलन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा करके दी। जयशंकर ने बताया कि इस बैठक में वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास के अलावा न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, अटलांटा, ह्यूस्टन, बोस्टन, लॉस एंजिल्स और सिएटल स्थित वाणिज्य दूतावासों के वरिष्ठ राजनयिक शामिल हुए।
सम्मेलन में इन सभी कार्यालयों की द्विपक्षीय संबंधों और प्रवासी गतिविधियों में समर्थन की समीक्षा की गई। एस. जयशंकर ने इस अवसर पर भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों की भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता और प्रयासों की सराहना की।
