बैकुण्ठपुर/एमसीबी दिनांक 13/4/23 – राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जनपद पंचायत में दो-दो ग्राम गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाए गए हैं जिनमें स्व सहायता समूहों और उद्यमी युवाओं के माध्यम से स्वरोजगार उद्यम संचालित किए जाने हैं। कोरिया एवं एमसीबी जिले को मिलाकर सभी दस रीपा केंद्रों में स्वरोजगार की गतिविधियों के नियमित संचालन और एवं समूहों के प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण के लिए दायित्वों का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने सभी केंद्रों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के ब्लाक समन्वयकों व अन्य अधिकारियों को नोडल व सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि कोरिया एवं एमसीबी जिले के रीपा केद्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियमित तौर पर निरीक्षण करेंगे और प्रतिवेदन जिला पंचायत में प्रस्तुत करेंगे साथ ही अलग अलग रीपा केंद्रों के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है जो रीपा केंद्र को प्रतिदिन खुलवाकर उसमें संचालित गतिविधियों के लिए समन्वयक का कार्य करेंगे। वित्तीय प्रबंधन का कार्य देखते हुए प्रतिदिन महिला समूहों की नियमित उपस्थिति के साथ कार्य कराने की जिम्मेदारी पूरी करेंगे। रीपा केंद्रों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत मझगवां स्थित रीपा केंद्र के लिए बिहान की ब्लाक समन्वयक बैकुण्ठपुर सुश्री कल्पना देवांगन को नोडल बनाया गया है। इनके साथ सुश्री कोमल तिवारी व दो पीआरपी को भी सहयोगी नियुक्त किया गया है। इसी तरह रीपा केंद्र आनी के लिए यंग प्रोफेशनल श्री राजू साहू और श्री अनिल विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है। सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत रीपा केंद्र कुशहा में श्री मसतराम और घुघरा में श्रीमती प्रतिमा एक्का दायित्व सम्हालेंगी। एमसीबी जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत खड़गंवा में स्थित रीपा केंद्र चिरमी में श्री राजकुमार लकड़ा एवं दुबछोला में श्री अरूण कुमार को नोडल बनाया गया है। जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के रीपा केंद्र पिपरिया में श्री रतनदास मानिकपुरी और यंग प्रोफेषनल सुश्री दीक्षा गर्ग गतिविधियों का संचालन कराएंगे। जनपद पंचायत भरतपुर में स्थित रीपा केंद्र बहरासी में श्री ऋषि कुमार तथा रीपा केंद्र जनकपुर में श्री पवन सिंह चंदेल रीपा केंद्र का संचालन कराने के लिए नोडल बनाए गए हैं। उक्त सभी प्रभारी अपने संबंधित रीपा केंद्र में मशीनों के ले आउट स्थापना के साथ सफल संचालन का कार्य नियमित तौर पर देखेंगें और जिला पंचायत कोरिया को प्रतिवेदित करेंगे।