माँ नवदुर्गा के चैत्र नवरात्र में ज्योत जंवारा का विशेष महत्व, इसीलिए छत्तीसगढ़ी में विधायक विकास उपाध्याय ने कहा ‘‘घर-घर जाबो अऊ माता के आशीष पाबो’’
रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों को अपने भक्तिमय रस में सराबोर कर दिया है, उनका माता रानी के प्रति भाव-भक्ति प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घरों एवं मंदिरों में जाकर दर्शन करने का अलग ही अंदाज पूरे क्षेत्रवासियों संग माँ दुर्गा को भी प्रसन्नचित करने का उनका प्रण पूर्ण होते नजर आ रहा है, इसी के साथ वे प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना कर माता को रिझाने में लगे हुए हैं। वे आज ज्योत जंवारा दर्शन के चौथे दिन सुबह से ही डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.19, रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 एवं बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अन्तर्गत प्रत्येक घरों एवं मन्दिरों में स्थापित किये ज्योत जंवारा में पहुँचे और माता रानी का आशीर्वाद लिया।
विधायक विकास उपाध्याय इस चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ी में ‘‘घर-घर जाबो अऊ माता के आशीष पाबो’’ कहकर अपने लक्ष्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं, जिसमें काफी संख्या में उनके साथ क्षेत्रवासी इस यात्रा में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। विधायक विकास उपाध्याय के साथ पूरा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र और क्षेत्र के लोग माता रानी के लिए माता की भक्ति में झाँझ-मंजीरे, मांदर, ढोलक की ताल से भजन-कीर्तन एवं जसगान कर पूण्य का लाभ ले रहे हैं। आज विधायक विकास उपाध्याय सर्वप्रथम अशोक नगर स्थित पत्थर कुटी मंदिर में दर्शन किये तत्पश्चात् छोटा अशोक नगर के शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, रामजानकी मंदिर, विवेक साहू के निवास में, प्रगति नगर के शिव मंदिर, मुक्तिधाम के दुर्गा मंदिर, राकेश यादव के निवास में, बड़ा अशोक नगर के शीतला माता मंदिर, हनुमान धारा चौंक के दुर्गा हनुमान मंदिर, बाजार पारा के दुर्गा मंदिर, बम्लेश्वरी नगर के बम्लेश्वरी मंदिर, तिलक नगर, एकता नगर जनता कॉलोनी के काली मंदिर, शिव मंदिर, विकास नगर के दुर्गा मंदिर, कोटा कालोनी के शिव दुर्गा हनुमान मंदिर, भवानी नगर के भवानी मंदिर में स्थापित ज्योत जंवारा दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
कल शाम विधायक विकास उपाध्याय शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38 अन्तर्गत बजरंग नगर, भीमनगर, खपराभट्ठी, गंगाराम नगर, वसुदेवपारा, स्वामी आत्मानंद वार्ड क्र.39 अन्तर्गत समता कालोनी, चौबे कॉलोनी, गीता नगर एवं तात्यापारा वार्ड क्र.37 अन्तर्गत रामसागर पारा, नेमीचंद गली, केंवट गली, भैंस थान, बढ़ईपारा आदि स्थानों के घरों एवं मंदिरों में पहुँचकर ज्योत जंवारा दर्शन किए, माता जी के सेवा जस में भी सम्मिलित हुए एवं श्रीफल चढ़ाकर शुभ एवं मगल कामना की। जिसमें विधायक विकास उपाध्याय के साथ विकास अग्रवाल, संदीप सिरमौर, माधुरी यदु, नट्टू भिन्सरा, योगेश तिवारी, हितेश गायकवाड़, वीरू साहू, कुलदीप वासुदेव, रवि यादव, कीर्तन साहू, प्रेम जैन, योगेश दीक्षित, अभय ठाकुर, शशांक ठाकुर, पंकज, नितिश, रमेश, सतीश निषाद, गोविन्द ध्रुव, लक्ष्मीनारायण यादव, जमुना यादव, कैलाश बाई वासुदेव, काजल जैन, पप्पू ठाकुर, उमेश साहनी, काफी संख्या में भक्तों ने इस यात्रा में सम्मिलित हुए।
आज विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद मंजू वारेन्द्र साहू, आकाश दीवान, प्रवीण झा, डॉ. विकास पाठक, चन्द्रिका साहू, रविन्द्र मल्लिक, गोपाल वर्मा, नरेश गढ़पाल, बसंत यादव, राकेश यादव, डॉ. राकेश गुप्ता, रामचक्रधारी, सुनील साहू, सिन्हा दीदी, प्रभा साहू, विद्या साहू, बंटी साहू, संतोष यादव, पुष्पा साहू, जानकी साहू, कन्हैया नामदेव, मुक्तानंद, कुन्दन सिन्हा, अमित सुपाड़ी वाले सहित सैंकड़ों की संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।