बलौदाबाजार – लाॅकडाउन की स्थिति में पशु चिकित्सा सेवाओं को अनिवार्य सेवा मानकर छुट प्रदान की गई है। जिले में पशुओं के त्वरित रोग उपचार हेतु जिला स्तर पर डाॅ. सी.के. पाण्डेय, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें, जिला-बलौदा -बाजार द्वारा, रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है । साथ ही ब्लाक स्तर पर एक अधिकारी को रैपिड एक्शन टीम में संबंध किया गया है । दिनांक 28 अपैल को पशु चिकित्सा अधिकारी कसडोल को सरपंच ग्राम पंचायत भंडोरा द्वारा सूचित किया गया कि उनके ग्राम के कई पशुओं में घाव हो रहा है, एवं कीडे़ पड़ रहे हं,ै जिसके कारण पशुपालक चिंतित है। उन्होनें तुरंत गांव पहुंचकर उपचार करने का अनुरोध किया।
डाॅ. सी.के. पाण्डेय के निर्देशानुसार रैपिड एक्शन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम के प्रभारी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डाॅ.तरूण सोनवानी, डाॅ. लोकेश वर्मा, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री राजेश कुमार वर्मा एवं भृत्य श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा मोबाईल यूनिट के साथ दिनांक 29 अपैल को सुबह 10ः00 बजे ग्राम भंडोरा में पहुंचकर रोग ग्रसित पशुओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत यह पाया गया, कि ग्राम के कई गौवंशीय पशुओं में त्वचा रोग की बिमारी फैली है इस रोग में जानवरों के त्वचा पर गोल घाव बन रहे है। एवं समय पर उपचार न होने पर सेप्टिसीमिया की स्थिति हो सकती थी। रैपिड एक्शन टीम के अधिकारी एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डाॅ. लोकेश वर्मा द्वारा ग्राम के सभी पशुओं का घर-घर जाकर इलाज किया गया। उनके द्वारा 216 पशुओं का इलाज किया गया, एवं उनके मालिकों को औषधि वितरीत किया गया। वर्तमान में सभी पशु स्वस्थ है तथा समस्त पशुओं का उपचार कोविड-19 के तहत जारी प्रोटोकाॅल एवं सोशल डिस्टेन्सिंग की सावधानियों को ध्यान में रखकर किया गया ।