स्वास्थ्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं, गम्भीरतापूर्वक करें कार्य-कलेक्टरकार्य में लापरवाही पर ग्रामीण चिकित्सा सहायक को नोटिस जारीजिला स्वास्थ्य मिशन तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्ऩ
कोरिया 20 मार्च 2023/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य मिशन तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले में स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूरा किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो इसका ध्यान रखें। बैठक में श्री लंगेह ने कहा कि बीएमओ गम्भीरतापूर्वक कार्य करें, स्वास्थ्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक जिला मुख्यालय में ही निवास करें, ताकि आपात स्थिति में कोई समस्या ना हो।
कलेक्टर श्री लंगेह ने इस दौरान जिला अस्पताल में ओपोडी, ऑपरेशन, एक्सरे, सोनोग्राफी, डायलिसिस, लैब टेस्ट तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा पोषण पुनर्वास केंद्रो में भर्ती किए जाने निर्देशित किया। इस दौरान टीकाकरण, एएनसी पंजीयन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक,हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सतत मॉनिटरिंग, संस्थागत प्रसव की जानकारी ली गई। बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में जिला स्तर के नोडल अधिकारी नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, हाट बाजार क्लीनिक से लाभान्वित की संख्या मे बढ़ोतरी करें।
कार्य में लापरवाही पर ग्रामीण चिकित्सा सहायक को नोटिस जारी-
कलेक्टर श्री लंगेह ने कार्यों की समीक्षा का दौरान लापरवाही संज्ञान में आने पर विकासखण्ड सोनहत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोडार के ग्रामीण चिकित्सा सहायक ओमप्रकाश यादव को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नोटिस जारी किए जाने तथा वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।