
लखनऊ (SHABD):मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर नदी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जायजा लिया। थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नाव हादसे में लापता हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. अभी तक कुल आठ लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व एसएसबी समेत कई स्पेशल टीमों को बुलाया गया है।
