रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के संत रामदास वार्ड और सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में काम कर रहे सफाईकर्मियों का श्रीफल भेंट कर,माला पहनाकर किया सम्मान,जताया आभार
विधायक ने अपने विधानसभा के कृष्णा नगर,भरत नगर,लक्ष्मण नगर,राम नगर,गोकुल नगर क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत जारी पाईपलाइन के कार्य का भी लिया जायजा
पश्चिम विधानसभा के रायपुरा क्षेत्र के डिपरा पारा में विधायक विकास उपाध्याय ने गर्मी के मौसम में अधिक जल खपत को देखते हुए सतनामी समाज के धर्मगुरु श्री खुशवंतनाम साहेब जी के करकमलों द्वारा बोर खनन का कार्य करवाया प्रारम्भ
मेरे विधानसभा के सन्त रामदास वार्ड और सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के सफाईकर्मियों का जो इस लॉक डाउन में भी अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं, उनको श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया और दोनों वार्ड के कृष्णा नगर,गोकुल नगर,भरत नगर,लक्ष्मण नगर,रामनगर क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के तहत जारी पाइपलाइन कार्य का भी जायजा लिया। मेरे विधानसभा के रायपुरा क्षेत्र के डिपरा पारा में गर्मी में पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए सतनामी समाज के धर्मगुरु श्री खुशवंतनाम साहेब के द्वारा बोर खनन का कार्य प्रारम्भ करवाया – विकास उपाध्याय
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के संत रामदास वार्ड और सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। विधायक महोदय ने इन सफाईकर्मियों को श्रीफल भेंट कर,माला पहनाकर इनको सम्मान देते हुए उनका आभार व्यक्त किया, विधायक महोदय द्वारा सम्मानित होकर सफाईकर्मी उत्साहित नज़र आये। साथ ही विधायक महोदय ने इन दोनों वार्डों के कृष्णा नगर,भरत नगर,गोकुल नगर,लक्ष्मण नगर,राम नगर में अमृत मिशन के तहत जारी पाईपलाइन के कार्यों का भी जायजा लिया। विधायक महोदय ने सफाईकर्मियों का सम्मान करते हुए बताया की कोरोना वायरस महामारी के बीच ये सफाईकर्मी दिन-रात हमारे आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई करते हैं, इस भय के माहौल में इनके द्वारा जो सेवा दी जा रही हैं उसके हम सभी सदैव आभारी रहेंगे। साथ ही विधायक महोदय ने अपने विधानसभा के रायपुरा क्षेत्र के डिपरा पारा में गर्मी के मौसम में बढ़ती पानी की मांग को देखते हुए सतनामी समाज के धर्मगुरू श्री खुशवंतनाम साहेब के करकमलों द्वारा बोर खनन कार्य का शुभारंभ भी करवाया। विधायक महोदय ने कहा कि इस बोर से आस-पास की जनता गर्मी के मौसम में जल पाकर लाभान्वित होगी।