लीलाराम सहित 16 अन्य लोग हुए मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित

नवापारा राजिम। शनिवार को प्रदेश स्तरीय राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह राजिम के मुख्य मंच पर प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह एवं साहू समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) संदीप साहू,अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल,साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर जी, सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,पूर्व मंत्रीगण चंद्रशेखर साहू,श्रीमती रामशिला साहू पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंह साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,कार्यकारी अध्यक्ष सनद (बंटी)साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू,साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू,पूर्व अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू,मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू सहित अनेक समाज प्रमुखों के विशेष उपस्थिति में पत्रकार डॉ.लीलाराम साहू नवापारा को पत्रकारिता एवं मानव सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए राजिम भक्तिन माता सम्मान 2023 सम्मान पत्र एवं मेमोंटो भेंट कर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर लीलाराम साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया है,वहीं समाज गौरव के रूप में मगरलोड(भैंसमुंडी) निवासी कलेक्टर पूजा साहू(आई.ए.एस.),डॉ महेंद्र साहू, देवनाथ साहू,राहुल गुप्ता,दुर्गेश नंदिनी, घनश्याम साहू बिरोड़ा,श्रीमती शीलू साहू मुंगेली, दयाराम साहू, यशवंत साहू, डॉ.खिलेश साहू,श्रीमती पूर्णिमा साहू, छूरा निवासी वैद्य ओमप्रकाश साहू, पोषण साहू,प्रेम साहू,नारायण साहू, एवं सूरज साहू भिलाई को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान उक्त मंच से मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *