रूपेश वर्मा/अर्जुनी- ग्राम पंचायत अर्जुनी में उपसरपंच चुनाव उपरांत पंचायत कार्यालय को विद्यानगर स्थित रिक्त कन्याशाला भवन में पंचायत कार्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था किया गया। पंचायत कार्यालय भवन में प्रवेश होने से पहले कथा पूजा का आयोजन किया गया जिसमे नवनिर्वाचित सरपंच प्रमोद जैन सहपत्निक पूजा में बैठे पंडित शंकर लाल तिवारी द्वारा विधिविधान से पूजा कार्य सम्पन्न कराया गया इस अवसर पर उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा ,जनपद सदस्य वर्षा राजेश साहू एवं सभी वार्डो के पंच भी सम्मिलित रहे। ज्ञात हो कि वर्तमान स्थिति में बाजार चौक पंचायत भवन का निर्माण नही होने के कारण पंचायत कामकाज अब इसी कार्यालय से संचालित किया जाएगा । इस अवसर पर पंचायत सचिव परमानंद निषाद , सहित पंचगण में भूपेंद्र चौहान, कुलेश्वरी कटारे,योगेश साहू,मीना धृतलहरे, नेनेश्वरी सेन,धर्मेंद्र कटारे,राजेश साहू,संतोषी साहू रविशंकर साहू,श्यामा बाई, सुनीता रजक,शशि वर्मा,पार्वती ध्रुव,दाऊराम रजक,चमेली वर्मा,ईश्वरी देवी साहू,गुरुचरण वर्मा,राजकुमारी साहू,रामशिला वर्मा, सहित बिशेश्वर प्रसाद शर्मा,चंद्रिका प्रसाद शर्मा,भैरव प्रसाद देवांगन, संतोष वर्मा,शंकर लाल रजक ,जनक वर्मा,कौशल साहू,विजय वर्मा ,निर्मलदास (गोलू)मानिकपुरी,रंजीत विश्वकर्मा, राजीव ध्रुव सहित गणमान्य उपस्थित रहे।