सीआरपीएफ ने किया “डोनेशन ऑन” व्हील्स पर महादान

रायपुर । कोरोना की वजह से बने लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों की मदद की कमान सीआरपीएफ ने थाम ली है। आज सीआरपीएफ रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रकाश, उप महानिरीक्षक सुब्रत कुमार मिश्रा व कमाण्डेन्ट श्री देवेंद्र नाथ यादव रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन से मिलकर डोनेशन “ऑन व्हील्स व्हील्स” पर अपने जवानों द्वारा उपलब्ध कराए गए राहत पैकेट भेंटकर अन्नदान हेतु महादान किया। इस दौरान विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ के आला अधिकारी साथ रहे। सीआरपीएफ की 65 वीं बटालियन के पहले छत्तीसगढ़ में तैनात 111वीं बटालियन ने भी राहत पैकेट की पर्याप्त मात्रा कुछ दिन पहले जिला प्रशासन को भेंट की थी। डीजी श्री प्रकाश ने उत्कृष्ट प्रशासनिक प्रबंधों के बीच जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की राज्य शासन व जिला प्रशासन के रणनीतिक सोच की सराहना की। सीआरपीएफ के अलावा आज और कई संस्थाओं ने भी डोनेशन ऑन व्हील्स पर अर्थदान व अन्नदान किया।

आज सीआरपीएफ बटालियन के जवान अपने चार ट्रकों पर राहत पैकेट की बड़ी खेप लेकर इंदौर स्टेडियम पहुंचे, जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जवानों का अभिवादन किया। इस बटालियन ने 111 क्विंटल चावल, 50 क्विंटल नमक, 21 क्विंटल आटा और 5 हजार अधिक नग साबुन के जिला कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन को भेंट किया। वहीं मयफेयर होटल्स एंड रेस्टोरेंट ने 100 क्विंटल चावल, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता के अध्यक्ष श्री संतोष जैन ने ढाई सौ राहत पैकेट, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय ने 2000 हज़ार नग साबुन और सीएसपीडीसीएल ने 8500 नग साबुन जिला प्रशासन के “डोनेशन ऑन व्हील” पर दान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *