गोपालपुर,कपूरचंद यादव ग्राम गोपालपुर ने मुख्यमंत्री से कहा कि कभी नहीं सोचा था कि गोबर 2 रुपये किलो में विक्रय होगा, उसने बताया कि अब तक 50 क्विंटल से ज्यादा गोबर बेच लिया हूँ।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए गौठान समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट 17 हजार क्विंटल बनाया गया है, एक लाख 70 हजार का विक्रय किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट बनाकर लाभ अर्जित कर रहे हैं, स्वावलंबी गौठान के माध्यम से ग्राम विकास के लिए राशि दी जा सकती है। महात्मा गांधी जी के स्वावलंबन की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।