नवापारा राजिम । विश्व मृदा दिवस के तत्वाधान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नवापारा राजिम शाखा ने ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन होटल संस्कार में किया गया जहां पर मुख्य प्रबंधक लालबाबू प्रसाद गुप्ता जी ने सर्वप्रथम सभी लोगों का आत्मिक स्वागत किया
तत्पश्चात भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने फसल परिवर्तन चक्र पर प्रकाश डालते हुए बैंकिंग समस्या को त्वरित निपटारा करने संबंधित जानकारी से अवगत कराया
क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से पधारे हुए श्री सलवार सर एवं गरिमा मैडम ने बैंक से संबंधित फाइनेंस और सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता सब्सिडी विधिवत विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही अंकित चंद्राकर विनायक मिश्रा विनय वाडीले सनी राज कर ने भी बैंकिंग जानकारी से अवगत कराया।
इस अवसर पर क्षेत्र के किसान व्यापारी एवं प्रोफेशनल जॉब वालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें नवापारा राजिम फिंगेश्वर हसदा खिसोरा रानीपरतेवा चंदना कुंडेल भेन्डरी कोपरा एवं क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बैंकिंग जानकारी से अवगत हो संतुष्ट नजर आए साथ में इच्छा जाहिर की की इस प्रकार के कार्यक्रम सतत होते रहना चाहिए इस कार्यक्रम के लिए मुख्य प्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित किया