आई.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल का टेक्नोलॉजी शैक्षणिक टूर पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न

उमरिया | दिनांक 05/12/2022उमरिया जिले की प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम आई.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज शैक्षणिक टूर संपन्न हुआ, जिसमे आई.पी.एस. के बच्चों द्वारा आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, सेटेलाइट कम्युनिकेशन, वाईस अस्सिस्टेंट, आईपीएस लीड स्टूडेंट्स एप्प, विजिटर काउंटर, स्टॉपवॉच, ऑब्सटैकल अवोइडर रोबोट और आटोमेटिक रूम लाइट कंट्रोलर का प्रेजेंटेशन रखा गया था| इस प्रोजेक्ट को आईपीएस स्कूल के बच्चों ने शिक्षक की मदद से बनाया था जिसमे सभी बच्चों ने बारी-बारी से इस सेमीनार ने अपना प्रेजेंटेशन दिया | सर्वप्रथम आई.पी.एस. के जूनियर ग्रुप द्वारा आटोमेटिक रूम लाइट कंट्रोलर के बारे में बच्चों ने अपने सेमीनार में विस्तृत जानकारी दी, बच्चों द्वारा बताया गया इस प्रोजेक्ट की सहायता से हम अपने ऑफिस व रूम में आटोमेटिक लाइट ऑन व ऑफ कर सकते है इसके लिए हमें स्विच को ऑन व ऑफ नहीं करना पड़ेगा| यह प्रोजेक्ट आटोमेटिक वर्क करेगा इसका मतलब यह है की हमें जब प्रकाश चाहिए अथवा नहीं चाहिए यह दोनों कंडीशन पर वर्क करेगा| इस प्रोजेक्ट की हेल्प से हम इलेक्ट्रिसिटी को सेफ कर सकते है जो की मौजूदा स्थिति में यह बहुत लाभकारी होगा| तत्पश्चात सीनियर ग्रुप बच्चों द्वारा वाईस कंट्रोल रोबोट के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया| बच्चों ने बताया इस प्रोजेक्ट में हम अपनी वाईस या आवाज की सहायता से ऑपरेट करते है इसमें बच्चों द्वारा पांच ऑपरेशन फॉरवर्ड, बैक, लेफ्ट, राईट व स्टॉप ऑपरेशन का सफलतापूर्वक प्रेजेंटेशन दिया गया| इसके बाद आईपीएस के सीनियर ग्रुप द्वारा ऑब्सटैकल अवोइडर रोबोट के बारे में बच्चों ने अपने सेमीनार में विस्तृत जानकारी दी, बच्चों द्वारा बताया गया इस प्रोजेक्ट की सहायता से हम रोड दुर्घटना से बच सकते है | इस प्रोजेक्ट का डेमो सभी शिक्षकों के सामने बच्चों द्वारा दिया गया| इसके साथ ही गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के कई प्रोजेक्ट से बच्चों को अवगत कराया गया| बच्चों को सोलर ट्रैक मॉडल, लेज़र लाइट बेस्ट स्टेज डेकोरेशन सिस्टम, ऑडियो एम्पलीफायर सिस्टम, आटोमेटिक रेलवे गेट कंट्रोलर, लेथ मशीन, वेल्डिंग मशीन, पॉवर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट, टरबाइन, मैकेनिकल एनर्जी, इलेक्ट्रिकल एनर्जी व मैकेनिकल एनर्जी से इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कैसे कन्वर्ट करते है अथवा हम विधुत कैसे बनाते है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी | पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल श्री अतुल कुमार बाजपाई ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा इतनी छोटी सी उम्र में इन बच्चों ने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट बना लिया इसका कही न कही योगदान इन बच्चों के परिश्रम व आईपीएस एकेडेमी के हाई एजुकेशन गुणवत्ता का ही असर है | आईपीएस के डायरेक्टर इंजिनियर वसीम अकरम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा हम टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने बच्चों को अपडेट करने के लिए ऐसे प्रोजेक्ट बनाने के लिए हर मुमकिन मदद करते है जिससे हमारे बच्चों का मेंटल लेवल बढ़ता है और वो हर फील्ड में बेहतर परफॉर्म करते है| मंच का सफलतापूर्वक संचालन कोऑर्डिनेटर प्रियंका पाण्डेय द्वारा किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *