बालाघाट,जवाहर नवोदय विद्यालय, वारासिवनी में गुरुवार को माननीय श्री ढालसिंह बिसेन,सांसद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में ‘युवा संसद’ का प्रभावपूर्ण मंचन किया गयाI कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद महोदय एवं वैविध्य पदों को सुशोभित करने वाले अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया । सम्माननीय आगंतुकों का विद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षकों द्वारा पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य महोदया श्रीमती पूनम राज शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय,नोएडा के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों और विद्यार्थियों की विविध क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दीI विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक (भूगोल) श्री जी.एस.यादव ने कार्यक्रम के बारे में परिचयात्मक भाषण देते हुए यह जानकारी दी कि संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयों और महाविद्यालयों में युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित होता हैI इसी क्रम में हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आज युवा संसद का मंचन किया जा रहा हैI उन्होंने युवा संसद के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थी संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत तो होंगे ही, साथ ही साथ उनमें आत्मविश्वास का संचार होगाI इनके अतिरिक्त उद्देश्यों में एक-दूसरे के विचारों को ध्यानपूर्वक सुनना, उनका सम्मान करना, सामाजिक समस्याओं को संसद में प्रस्तुत कर उनके प्रति जागरूकता लाना यहाँ उल्लेखनीय है कि 75 विद्यार्थी सांसदों में 50 छात्रा-सांसद उपस्थित थींI
परिचयात्मक भाषण के पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा ‘युवा संसद’ का प्रभावी मंचन किया गयाI
संसद में हुई तीखी नोकझोक
इसमें सत्ता पक्ष की विपक्ष से महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या की समस्या, सीमा सुरक्षा, रेल यात्री किराया, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्मांतरण समेत कई अन्य मुद्दों पर जमकर बहस हुई। विपक्ष के सदस्यों ने मंत्रियों से उनके क्रियाकलापों पर सवाल उठाए।
विपक्ष द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सवाल उठाए जाने पर सत्ता पक्ष के सांसद आदित्य पंचेश्वर ने विविध जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विपक्ष पर पलटवार कियाI उन्होंने प्रसिद्ध गीतकार एवं साहित्यकार गोपाल दास नीरज जी का एक शेर कहा कि “ थी शकल अपनी ही नकल, शीशा तो कोई खोटा-खरा न देखाI था कंठ अपना ही बेसुरा, तार तो कोई बेसुरा न देखाI
संसद में गूँजी जिले में दूसरा नवोदय विद्यालय खुलवाने की माँग- विपक्ष के सांसद द्वारा बालाघाट जिले में आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण दूसरा नवोदय विद्यालय खुलवाने की माँग की गईI इस पर शिक्षा राज्य मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ आदिवासी बहुल क्षेत्रों के जिलों में दो नवोदय विद्यालय खोले थेI हमारी सरकार के पास यह योजना विचाराधीन हैI
विपक्ष रहा हावी
विपक्ष ने उठाया मुद्दा कि नवोदय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना-1972 का लाभ क्यों नहीं? – विपक्ष की सांसद प्रीति नागपुरे ने अध्यक्ष महोदय के माध्यम से वित्त मंत्री से प्रश्न पूछा कि हमारे देश में 600 से अधिक नवोदय विद्यालय हैं जिनमें हज़ारों की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को सतत मार्गदर्शन व शिक्षा देकर उनका भविष्य सँवार रहे हैं, परंतु दुर्भाग्य की बात है कि उन्हीं शिक्षकों और कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है क्योंकि पेंशन की सुविधा नहीं हैI इस प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि नवोदय के
पेंशन मुद्दा गरमाया
शिक्षकों-कर्मचारियों को पेंशन से वंचित किया जा रहा हैI 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों-कर्मचारियों को नई पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा हैI
इस दौरान सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया जिस पर हुई चर्चा और पक्ष-विपक्ष के मतदान के बाद अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया गयाI
युवा संसद में ओम चौधरी लोकसभा अध्यक्ष, शिवानी राहंगडाले उपाध्यक्ष, हर्ष सोमनकर प्रधानमंत्री, आर्यन बिसेन नेता प्रतिपक्ष, टीना उइके महासचिव, मौसम मेश्राम मार्शल की भूमिका में थेI आदित्य पंचेश्वर, अन्वेष चौरे, विशाखा कटरे, भावना चौधरी, मौसम तुरकर, यशवी तुरकर, साची गजभिये, ऋषिकेश ठाकरे, प्रांशुल यादव, ऋषित डोंगरे, शिवानी श्री निखारे और अश्विनी पटले मंत्रियों की भूमिका में थेI योग राहंगडाले, दिव्यांश कावरे, आदित्य राउत, प्रीति नागपुरे, प्रतीक्षा मसराम, राही बागड़े, हितैषी हिवरे, रौनक डोंगरे, प्रियांशु सिंह, आज़म अंसारी, आकृति झा विपक्षीय सदस्यों की भूमिकाओं में थेI
शिक्षक हुए पुरुस्कृत
इस अवसर पर सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम दिलाने वाले विषय शिक्षकों को नवोदय विद्यालय समिति, नोएडा (उ.प्र.) द्वारा प्रेषित शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गएI साथ ही राष्ट्रीय स्तर एवं एसजीएफआई की खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु चयनित हुए खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गयाI राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में संभाग स्तर के लिए चयनित प्रथम नागपुरे को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गयाI
कार्यक्रम में उपस्थित श्री योगेंद्र निर्मल, पूर्व विधायक वारासिवनी-खैरलांजी ने बच्चों को संबोधित करते हुए अच्छे बच्चों में नैतिक, चारित्रिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक मूल्यों के होने को आवश्यक बतायाI वहीं वारासिवनी-खैरलांजी के
पूर्व विधायक श्री ओमकार सिंह बिसेन ने युवा संसद की सराहना करते हुए वारासिवनी में नवोदय विद्यालय खुलवाने के लिए किए गए व्यक्तिगत प्रयासों का जिक्र कियाI
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद महोदय ने देश के युवाओं को स्टार्टअप, साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी को इस्तेमाल करने में अग्रणी रहने के बारे में बतायाI साथ ही उन्होंने युवा संसद कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की प्रणाली की कुछ और बातों के बारे में भी अवगत करायाI उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा मंचित किए जा रहे कार्यक्रम में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बहुत कम समय में तैयार की गई युवा संसद में बच्चों का आत्मविश्वास गजब का हैI आपने जनता की समस्याओं को जिस तरह से उठाया है वह काबिले तारीफ है और सत्ता पक्ष के द्वारा उनके प्रश्नों का जितनी सहजता से उत्तर दिया गया वह भी सराहनीय हैI सांसद महोदय ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने शासन की योजनाओं की जानकारी देकर आम जनता तक सत्ता की बात पहुँचाने की भरपूर कोशिश की हैI
सांध्य बेला में आयोजित युवा संसद का संचालन स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी) श्री बी.आर.पटेल और विद्यालय के वरिष्ठ सह स्नातकोत्तर शिक्षक (अर्थशास्त्र) श्री रनबीर सिंह ने आभार प्रदर्शन कियाI युवा संसद का यह कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूनम राज शर्मा के संरक्षण, स्नातकोत्तर शिक्षक (भूगोल) श्री जी.एस.यादव एवं वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक (अर्थशास्त्र) श्री रनबीर सिंह के कुशल निर्देशन में समस्त शिक्षकों-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआI