अर्णव ने तो नफरत हिंसा वैमनस्यता फैलाने का काम ही किया है
रायपुर,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति अभद्रता झूठी खबर फैलाने वाले अर्णव गोस्वामी का पक्ष लेने वाली भाजपा पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा की विचारधारा हमेशा देश के सामाजिक समरसता एकता अखंडता को तारतार खंडित करने वालों के साथ खड़े रहती है। हिंसा करने वालों को भाजपा पालती पोसती संरक्षण देती है उनका फूल माला पहनाकर स्वागत करती हैं। अभिव्यक्ति की आजादी का खुला दुरुपयोग करते हुये अर्णव गोस्वामी ने नफरत फैलाकर देशभर में वैमनस्यता का जहर घोलने का काम किया है। अर्णव गोस्वामी इस कृत्य को भाजपा ने समर्थन और संरक्षण देकर भाजपा की नफरतपरस्त राजनीति को उजागर किया है ।भाजपा और भाजपा के नेता हमेशा हिंसा नफरत फैलाने वालों और उन्मादी भीड़ के साथ खड़े दिखाई देते है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी संकट को रोकने में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरीके से विफल हो चुकी है। जिस बीमारी को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देना चाहिए था उस बीमारी को देशभर में फैलने से रोकने में मोदी सरकार द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। कोरोना महामारी के कारण देश की पूरी आबादी अस्त व्यस्त और त्रस्त है। दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक गरीब चायवाला पान वाला साग सब्जी वाला उद्योगपति मंझौले उद्योगपति छोटे व्यापारी सब आर्थिक मार झेल रहे हैं। मजदूर सड़कों पर नंगे पांव भटक रहे हैं, भूखे प्यासे दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार तो आर्थिक तौर पर बर्बाद हो गए हैं।ऐसे दुखद दृश्यों से ध्यान हटाने के लिये भाजपा अर्णब जैसों के साथ मिलकर गोएबल्स की नीति पर चलते हुये नफरत की राजनीति कर रही है। प्रोपेगंडा कर रही हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि अर्णव ने नफरत हिंसा वैमनस्यता फैलाने का काम किया है। कांग्रेस नेताओं पर कीचड़ उछाल कर और साम्प्रदायिकता फैलाकर भाजपा केंद्र की मोदी सरकार के विफलताओं से देश का ध्यान हटाना चाहती है। करोना महामारी के संकट से निपटने के लिए पीपीआई किट कोरोना टेस्टिंग किट सैनिटाइजर मास्क की कमी के लिये मोदी सरकार जिम्मेदार है। गरीब असहाय मजदूरों पर भाजपा की केंद्र सरकार के फैसलों से विपदा टूट पड़ी है।गरीबों मध्यम वर्ग के साथ साथ छोटे व्यापारियों के लिये भाजपा सरकार के पास कोई सोच ही नहीं है।आम लोगों की आर्थिक जरूरतों को नजरअंदाज कर केंद्र की मोदी सरकार चंद उद्योग घरानों को लाभान्वित करने में लगी है। अर्णव जैसों के सहारे देश की जनता के खिलाफ भाजपा सरकार षड़यंत्र कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश की जनता समझ चुकी है कि अर्णब जैसे लोग वास्तविक खबरें नहीं दिखा रहे हैं।अर्णब जैसों की खबरें खबर नहीं एक विचारधारा से पोषित नाटक या फ़िल्म मात्र है । अर्णब गोस्वामी जैसे चंद चाटुकार देश की जनता को गुमराह करने में लगे हैं। अब भाजपा का वास्तविक चरित्र जनता के बीच उजागर हो चुका है केंद्र के मोदी सरकार बीते 6 साल से देश के आर्थिक व्यवस्था को संभालने में नाकाम है। युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं था। व्यापार-व्यवसाय बंद हो रहे थे । अब तो करोना संकट ने पहले से ही में आईसीयू में जा चुकी देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा कुठाराघात किया है ।