उपराष्ट्रपति को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की प्रमुख पहलों की जानकारी दी गई

The Union Minister of Culture and Tourism, Shri Gajendra Singh Shekhawat along with the Union Ministers of State, Shri Rao Inderjit Singh and Shri Suresh Gopi called on the Vice President of India & Chairman of the Rajya Sabha, Shri C. P. Radhakrishnan at Parliament House, in New Delhi on October 17, 2025.

नई दिल्ली (PIB) : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह और श्री सुरेश गोपी के साथ आज संसद भवन में भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।

बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति को पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के कामकाज, उपलब्धियों, प्रमुख पहलों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

उपराष्ट्रपति को पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के केंद्रित प्रयासों से अवगत कराया गया। उपराष्ट्रपति ने मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की और भारत की पर्यटन क्षमता को मजबूत करने के लिए आगे के उपाय सुझाए। उन्होंने चिकित्सा पर्यटन (Medical Tourism) और आध्यात्मिक पर्यटन (Spiritual Tourism) पर ध्यान केंद्रित करते हुए गंतव्य-विशेष पर्यटन (Destination-specific tourism) विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टूर ऑपरेटरों के साथ सहयोग करने, संस्कृति, त्योहार और स्थान-विशिष्ट पर्यटन योजनाओं का आयोजन करने और विश्व स्तरीय पर्यटक अनुभव बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के महत्व को भी रेखांकित किया।

उपराष्ट्रपति को संस्कृति मंत्रालय के जनादेश—जिसमें भारत की मूर्त (Tangible) और अमूर्त (Intangible) सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और संवर्धन शामिल है, के बारे में भी जानकारी दी गई।

उपराष्ट्रपति ने मंत्रालय के व्यापक प्रयासों की सराहना की और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने संग्रहालय प्रबंधन में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के महत्व पर जोर दिया और विश्वास व्यक्त किया कि भारत की निरंतर आर्थिक वृद्धि सांस्कृतिक संरक्षण और संवर्धन पहलों को और मजबूत करेगी।