विधायक विकास उपाध्याय ने महामारी संकट में दिन रात सजग रहकर सेवा कर रहे सफाई कर्मचारी, डॉक्टर ,पुलिस, और विभिन्न सामाजिक संगठन,सोसायटी मंच,मोहल्ला समिति का किया सम्मान

विकास उपाध्याय ने सफाई कर्मचारी डॉक्टर पुलिस एनजीओ जहां पर सेवा कार्य कर रहे वही जाकर श्रीफल बिस्किट हार पहनाकर किया सम्मान

फिजिकल डिस्टेंस लॉक डाउन का किया जा रहा है पालन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे,नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के नाम से दिया सम्मान पत्र

कोरोना महामारी को छत्तीसगढ़ में नियंत्रित करने में डॉक्टर,पुलिस,सफाई कर्मचारियों, का महत्वपूर्ण योगदान-विकास उपाध्याय

रायपुरकोरोना महामारी संकट के दौरान सजग जागरूक रहकर जनता की सेवा कर रहे सफाई कर्मचारी डॉक्टर पुलिस एवं सामाजिक संस्थाओं,गुरुद्वारा, धार्मिक संगठन,सोसायटी मंच मोहला समिति महिला मंडल,युवा मंडल, का पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने उनके कार्य स्थल पर जाकर श्रीफल बिस्किट एवं हार पहना कर सम्मान किया और उन्हें कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में योद्धा बताया। फिजिकल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए मानक दूरी बनाकर मास्क पहनकर सेनीटाइजर का उपयोग कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे,नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के नाम से दिया सम्मान पत्र जोन क्रमांक 1 वीर शिवाजी वार्ड के बाजार चोक,नेताजी कन्हैयालाल बजारी वार्ड के पड़ाव में, ज़ोन क्रमांक 8 पंडित ईश्वरी चरणशुक्ल वार्ड रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी, शहीद भगत सिंह वार्ड एम्स के सामने,जोन क्रमांक 5 माधव राव सप्रे वार्ड राममूर्ति के पास, शहीद चूड़ामणि नायकवाड के दशहरा मैदान में जॉन क्रमांक 7 तात्यापारा वार्ड, अग्रसेन चौक जोन कार्यलय औरस्वामी आत्मानंद वार्ड मे प्रगति कालेज के सामने वार्डो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सम्मानपत्र श्रीफल भेंट किया गया।इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहां की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सफल नेतृत्व दूरगामी सोच और कठोर निर्णय के कारण छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी संकट को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आव्हान पर छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता 20 मार्च से घरों में रहकर जो जागरूकता और जिम्मेदार नागरिक होने का का परिचय दिया है स्वागत योग्य एवं बधाई के पात्र हैं। राज्य सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के अंतिम व्यक्ति के खाने-पीने रहने बसने से लेकर दवाइयों तक के इंतजाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है ।कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में आम जनता के साथ-साथ डॉक्टर पुलिस के अधिकारी जवान सफाई कर्मचारी निगम के कर्मचारियों ने एक सैनिक की भूमिका का निर्वहन किया है ।और विभिन्न सामाजिक संगठन गुरुद्वारा धार्मिक संस्थानों महिला मंडल युवा मंडल मोहल्ला विकास समिति ने लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा ना रहे किसी को खाने पीने की तकलीफ ना हो राज्य के बाहर से आए हुए लोगों को छत्तीसगढ़ का मेहमान मानकर दिन रात खाना खिलाने से लेकर रहने तक की मदद किए हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में राज्य के नागरिकों के प्रति अपने उत्तरदायित्व को संजीदगी से पूरा करने वाले दिन-रात सजगता से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ कर कोरोना को हराने वाले और छत्तीसगढ़ को जिताने वाले इन योद्धाओं का सम्मान कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं मैं इनका चरण स्पर्शकर इनका धन्यवाद आभार व्यक्त कर रहा हूं यह अपने जान और परिवार की परवाह करें बिगर निडरता के साथ जो कोरोना के खिलाफ आम जनता को सुरक्षित रखने कार्य किए हैं ता उम्र मैं इनका ऋणी रहूँगा। कोरोना महामारी अभी छत्तीसगढ़ में नियंत्रित हुई है अभी छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त राज्य बनाने की अभी हमें आगे और लड़ाई लड़नी है। हम सब उनके सहयोग से आने वालेे दिनों छत्तीसगढ़ को करो ना महामारी संकट से मुक्त कराने में सफल होंगे ।इस दौरान पार्षद कांग्रेस के छाया पार्षद कांग्रेस के पदाधिकारी वार्ड के गणमान्य नागरिकगण फिजिकल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *