बलौदाबाजार : मिशन संचालक ने लिया कोविद अस्पताल की तैयारी का जायजा

बलौदाबाजार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर की मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने आज जिला स्तरीय कोविद अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के उपरांत अस्पताल की एमसीएच उपखण्ड को कोविद अस्पताल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। इससे जिला अस्पताल के मुख्य खण्ड में स्वास्थ्य विभाग की सामान्य सेवायें पूर्ववत जारी रहेंगी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल सहित स्थानीय डाॅक्टरों ने उन्हें अवलोकन कराकर कोविद से निपटने की अब तक की तैयारियों से अवगत कराया।

मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने लगभग घण्टे भर तक जिला अस्पताल में की गई तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने भवन में प्रस्तावित आईसीयू, आयसोलेशन वार्ड, लैब, डाॅक्टर्स एवं नर्सेस कक्ष आदि का निरीक्षण किया और कोविद प्रोटोकाॅल के अनुरूप तैयार रखने को कहा। प्रोटोकाॅल के अनुसार कोविद अस्पताल में मरीजों एवं डाॅक्टरों के प्रवेश एवं निकास हेतु अलग-अलग मार्ग होगा। विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने प्रदेश के अन्य जिलों में बनाये गये व्यवस्था के अनुरूप यहां भी तैयारी करने के निर्देश दिये।

सीजीएमएससी को सुझाये गये तमाम व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने एक सौ मरीजों के भर्ती होने की स्थिति में लगने वाले तमाम जरूरतों का आकलन कर मांग प्रस्तुत करने को कहा ताकि इसकी पूर्ति संचालनालय से तत्काल की जा सके। इलाज के लिए बाहर से आने वाले डाॅक्टरों के यहां ठहराने की जरूरत पड़ेगी। इसकी भी तैयारी करने को कहा गया है। उन्होंने जिले में कार्यरत निजी अस्पतालों और उनकी बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी ली ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। टीम में राजधानी रायपुर से आये रेस्पायरेटरी मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ. आर.के.पण्डा, निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. ओपी सुन्दरानी सहित सीएमएचओ डाॅ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डाॅ अभय सिंह परिहार सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *