कलेक्टर ध्रुव ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का जमीनी स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देशकोई भी बच्चा कुपोषित न रहें, सेक्टरवार कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिंग करें – कलेक्टर
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, 14 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री पी एस ध्रुव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने दोनों विभागों की एजेंडेवार, संचालित सभी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने आमजन के हित में योजनाओं के कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कहा।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत नियमित रूप से आंगनवाड़ी में बच्चों एवं महिलाओं को भोजन प्रदाय करने कहा। उन्होंने कहा कि  अतिरिक्त पोषण आहार रेडी-टू-ईट में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो मे रनिंग वाटर की आपूर्ति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्ज़र आंगनवाड़ी भवनों के जल्द संधारण हेतु भी संबंधितों को निर्देशित किया।

हाई रिस्क गर्भवती माताओं की हो सतत मॉनिटरिंग- कलेक्टर

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हाट बाजार क्लीनिक से लाभान्वित की संख्या मे बढ़ोतरी करें। हमर लैब का कार्य जल्द पूर्ण करें। दुर्गम क्षेत्रों मे विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करें। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसरों में स्वच्छता एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देने और चिकित्सकीय स्टाफ को नियमित रूप से समय पर उपस्थित होने निर्देशित किया। इसके साथ कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सतत मॉनिटरिंग, संस्थागत प्रसव, दवाइयों की उपलब्धता जैसे विभिन्न एजेंडो पर समीक्षा की।
बैठक मे डिप्टी कलेक्टर सी एस पैंकरा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सर्व खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *