विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के समता कॉलोनी और चौबे कॉलोनी क्षेत्र का किया दौरा

पीलिया संक्रमण के ख़बरों के बीच गंदे पानी आने की शिकायत आने पर विधायक स्वयं समता कॉलोनी और चौबे कॉलोनी पहुंचे, क्षेत्र के अंतर्गत पाइपलाइन मरम्मत के कार्य को पूर्ण करने और गंदे पानी की समस्या के जल्द से जल्द निराकरण हेतु सम्बन्धित ज़ोन कमिश्नर और अधिकारियों को किया आदेशित

विधायक ने दोनों क्षेत्रों की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से हुए अवगत,साफ-सफाई की स्थिति का भी लिया जायजा

विधायक ने पीलिया से प्रभावित निगम कॉलोनी,आमापारा के आर.डी. तिवारी स्कूल में स्वयं खड़े होकर पीने के साफ पानी हेतु बोर खनन भी करवाया

विधायक श्री विकास उपाध्याय DRM दफ्तर पहुंचे,DRM से की मुलाकात

लॉक डाउन के कारण रेलवे के अंतर्गत आने वाले वेंडर के लिए उत्पन्न अप्रिय स्थिति की जानकारी DRM को दी

वेंडर हेतु टेंडर निरस्त होने की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द किसी सकारात्मक पहल हेतु DRM से किया निवेदन,ताकि लंबे समय से रेलवे में काम कर रहे उन वेंडरों का जीवन-यापन चल सके

/ रायपुर, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने अपने विधानसभा के समता कॉलोनी और चौबे कॉलोनी क्षेत्र का दौरा किया। पीलिया के संक्रमण के दौरान गंदे पानी की शिकायत मिलने पर विधायक महोदय स्वयं समता कॉलोनी और चौबे कॉलोनी पहुँचे, विधायक महोदय ने पाइपलाइन मरम्मत के कार्य को पूर्ण करने और गंदे पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने सम्बन्धित ज़ोन कमिश्नर और अधिकारियों को आदेशित किया। विधायक महोदय ने दोनों क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी अन्य समस्याओं को भी जाना और उनके निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया,विधायक महोदय ने वार्ड के अंतर्गत होने वाले साफ़-सफाई के कार्य का भी जायजा लिया। इसके साथ ही विधायक महोदय ने पीलिया से प्रभावित निगम कॉलोनी,आमापारा के आर.डी. तिवारी स्कूल में पीने के साफ पानी के लिए स्वयं खड़े होकर बोर खनन भी करवाया। साथ ही आज विधायक महोदय DRM के दफ्तर पहुंचकर DRM महोदय से मुलाकात की। रेलवे के अंतर्गत कार्य करने वाले वेंडर से सम्बंधित समस्या को लेकर विधायक महोदय ने चर्चा की। विधायक महोदय ने बताया कि काफी लंबे समय से ये वेंडर रेलवे में कार्य कर रहे है, लेकिन अभी किसी कारणवश उनके टेंडर के निरस्त होने की स्थिति निर्मित हो रही हैं। वेंडर के इन्ही समस्याओं से DRM महोदय को अवगत कराया साथ ही इस समस्या के निदान हेतु DRM महोदय से किसी सकारात्मक पहल के लिए आग्रह किया,ताकि इनका जीवन-यापन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *