गांवो में चल रहे मनरेगा के कार्यों का जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया औचक निरीक्षण

अर्जुनी __कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लंबे समय से देश मे लॉक डाउन के बीच राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा का कार्य जारी किया गया है जिसके चलते लोगो को इस संकटकाल मे रोजगार उपलब्ध हो सके और उन्हें आर्थिक रूप से ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्य योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत भाटापारा के अंतर्गत मनरेगा कार्य के ग्राम पंचायत में जारी टोनाटार,नवागांव,राजाढ़ार आलेसूर का भाटापारा जनपद अध्यक्ष संगीता साहू प्रतिनिधि केतु मान साहू, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु, जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश साहू, जनपद सदस्य इतवारी जांगड़े द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत टोनाटार में कार्यस्थल में कार्यरत मजदूरो के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते देख नाराजगी जताई व रोजगार सहायक, सरपंच को आवश्यक दिशा निर्देश देकर नियमों का कड़ाई से पालन करने की सख्त हिदायत दिया गया साथ ही कहा गया कि शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करें सामाजिक दूरी के तहत प्रत्येक मजदूरों को एक एक मीटर की दूरी बनाए रखना है जिससे इस समय राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत टोनाटार में मनरेगा के तहत चितावर खार छोटा तालाब में गहरीकरण कार्य जारी है ।जिसके लिए 5 लाख 35 हजार की तकनीकी राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें 4 लाख 81 हजार की मजदूरी और 54 हजार की सामग्री है । जिसमें वार्ड क्रमांक 8 से वार्ड क्रमांक 14 तक कुल 270 मजदूर तालाब गहरीकरण में कार्यरत हैं। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के निरीक्षण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि बुदेश ध्रुव उपसरपंच गेंद राम वर्मा प्रीत राम वर्मा दुलार यादव चिंतामणि जायसवाल शैलेंद्र जायसवाल राकेश साहू बाजे लाल दिवाकर गीता यादव ईश्वर प्रसाद रजक प्रमुख रूप से उपस्थित हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *