कोण्डागांव : कलेक्टर ने कोण्डागांव के महिला समूहों द्वारा निर्मित ‘लिंगो सेनेटाइजर‘ का किया अनावरण

डब्लूएचओ मानकों के अनुरूप सेनेटाइजरों का कम कीमत पर जिले में ही होगा निर्माण

कोण्डागांव, विगत दिनों कोरोना वायरस ने सम्पूर्ण विश्व मे कोहराम मचा रखा है एवं इससे बचने का एक मात्र उपाय बचाव ही नजर आता है। बचाव के तहत अपने हांथों को साफ रखना एवं संक्रमित व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाये रखना ही एक मात्र हल ही विद्यमान है। ऐसे में सभी जगह सेनेटाइजर की अधिक मात्रा में उपभोग प्रारम्भ होने से निर्माण करने वाली कंपनियां उपभोग के अनुपात में उत्पादन में असमर्थ हो गयी जिससे हर जगह इसकी कमी देखने को मिल रही है। ऐसे स्थिति को देखते हुए कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने जिले की महिला स्व-सहायता समूह द्वारा डब्लूएचओ मानकों के अनुरूप निर्मित ‘लिंगो सेनेटाइजर‘ का आज समय-सीमा बैठक में अनावरण किया। यह सेनेटाइजर जिले के ही ‘ओम महिला स्व-सहायता समूह‘ द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से बनाया गया है।

इसके लिए जिला प्रशासन ने ही महिला समूहों को इसके निर्माण के लिए प्रेरित किया। जिससे रोजगार के नए माध्यम को देख महिलाओं ने इससे जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। जिला प्रशासन इन महिलाओं का चयन कर इन्हें प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया। सेनेटाइजर के उत्पादन के लिए महिला समूहों की सहायता के लिए विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी सहभागिता दिखाई जैसे आबकारी अमले ने डिस्टलीरियों से स्परिट का प्रबंध किया, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन समूहों को उपकरण दिए गए तो वहीं जिला प्रशासन ने इनके उत्पादों के वितरण एवं प्रबंधन हेतु समस्त प्रबन्ध का और ड्रग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन सभी को डब्लूएचओ मानकों के अनुरूप सेनेटाइजर बनाने का प्रशिक्षण देने का कार्य किया। वर्तमान में 10 सदस्यीय एक समूह ने उत्पादन कार्य प्रारंभ किया है और अन्य महिलाओं का प्रशिक्षण कार्य अभी प्रगति पर है।

इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि इन डब्लूएचओ मानकों के अनुरूप सेनेटाईजरों का मूल्य बहुत ही कम रखा गया है ताकि सभी इसका इस्तेमाल कर सकें। इन समूहों द्वारा निर्मित सभी सेनेटाइजरों को सभी विभागों, अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रयोग के लिए दिया जाएगा साथ ही बाजार में मेडिकल दुकानों के माध्यम से कम कीमत पर आम जन को यह सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। सेनेटाइजर को इनके अलावा सभी पंचायतों एवं मनरेगा कार्यस्थलों में भी उपलब्ध कराए जाने की योजना है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डी एन कश्यप, सीएमएचओ टी.आर.कुंवर सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *