नारायणपुर : बस्तर संभाग के 41 हजार से अधिक फसल बीमा धारक किसानों के खातें में 60 करोड़ से अधिक राशि का हुआ भुगतान

नारायणपुर : बस्तर संभाग के सभी सात जिलों को वर्ष 2019-20 में फसल बीमा योजना अंतर्गत आज मंगलवार 21 अप्रैल तक 41417 किसानों को 60 करोड़ 29 लाख रूपए की रकम ऑनलाइन भुगतान किया गया है। खरीफ की फसल का कम उत्पादन बेमौसम बारिश के चलते हुए नुकसान के एवज में यह रकम किसानों को दी गयी है। खरीफ फसल को हुए नुकसान के सर्वे के बाद इन किसानों को क्षतिपूर्ति का हकदार माना गया था। खरीफ की फसल के लिए संभाग के लगभग 129091 किसानों ने फसल बीमा येाजना के तहत पंजीकरण कराया था। बतादें कि पंजीकृत किसानों की फसल के नुकसान पर उनके क्लेम के बाद सर्वे होता है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही राशि जारी की जाती है। यह सर्वे फसल की कटाई के समय होता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला बस्तर (जगदलपुर) में 4472 किसानों को 4 करोड़ 54 लाख, दंतेवाड़ा में 2830 किसानों को 3 करोड़ 56 लाख, कोण्डागांव के 2869 किसानों को 2 करोड़ 14 लाख का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार नारायणपुर जिले के 280 किसानों को 20 लाख 75 हजार, सुकमा के 2831 किसानों को 6 करोड़ 68 लाख, कांकेर को 27546 किसानों को 42 करोड़ 45 लाख रूपए की रकम का भुगतान किया गया है। जिला बीजापुर के 589 किसानों को 69 लाख 73 हजार रूपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए है।

जिला बीजापुर को छोड़ कर शेष छह जिलों के किसानों के खरीफ फसल का बीमा एग्रीकल्चर इन्शोनेन्स कम्पनी द्वारा किया गया है। बीजापुर के किसानों का बीमा एचडीएफसी द्वारा किया गया है। एग्रीकल्चर इन्शोनेन्स कम्पनी के छत्तीसगढ़ प्रमुख श्री कीर्ति चन्द्र बेहरा ने बताया कि संभाग के सभी छह जिलों के किसानों के बैंक खातें में राशि जमा हो चुकी है। संभाग के शेष बचे लगभग 6000 बीमा किसानों के खातें में लगभग 9 करोड़ राशि की प्रक्रिया चल रही है। जो कि इसी माह पूरी हो जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *