रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पत्रकार वार्ता में कही गई बातों को गलत प्रस्तुत करने और कोरोना महामारी के खिलाफ देश को गुमराह करने की बात को लेकर कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के नेतृत्व में किरणमई नायक, गिरीश दुबे, सद्दाम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में आज कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेसियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा पत्रकार वार्ता में कही गई बातों को जानबूझकर तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया की अर्णव गोस्वामी ने यह भी रिपोर्टिंग की कि राहुल गांधी लॉक डाउन के खिलाफ हैं जो कि पूरी तरीके से आधारहीन और असत्य है।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अपने राजनैतिक स्वामियों के हित साधन और निर्देशों के पालन में अर्णव गोस्वामी ने जानबूझकर करोना महामारी की टेस्टिंग के मामले में गलत रिपोर्टिंग की जिसके कारण भारत की करोना महामारी के खिलाफ लड़ाई पर दुष्प्रभाव पड़ा है।
कांग्रेसियों ने अर्णव गोस्वामी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी 188 290 500 504 और 505 के साथ-साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अनुसार कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा रिपोर्ट लिखाई है।