अचानकमार टाईगर रिजर्व का घायल तेन्दुआ हुआ स्वस्थ

रायपुर, अचानकमार टाईगर रिजर्व के अंतर्गत सुरही तथा लोरमी बफर परिक्षेत्र में विगत दिवस एक घायल तेन्दुआ का रेस्क्यू कर कानन पेंडारी चिडि़याघर (जू) में सफल इलाज किया गया। वह तेन्दुआ वर्तमान में स्वस्थ है और उसे अचानकमार टाईगर रिजर्व के जंगल में पुनः छोड़ा जाएगा।

अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री अरूण पाण्डेय ने बताया कि अचानकमार टाईगर रिजर्व में निगरानी के लिए कैमरा टेªपिंग किया जा रहा है। इनमें लागए गए टेªप कैमरा में विगत दिवस सुरही तथा लोरमी बफर परिक्षेत्र में स्थापित कैमरा में एक घायल तेन्दुआ का फोटोग्राफ प्राप्त हुआ, जिसके कमर में गंभीर चोट दिख रहा था। इसके आधार पर सुरही परिक्षेत्र के वन अमले द्वारा उक्त घायल तेन्दुआ को पगमार्क के आधार पर पकड़ लिया गया और विगत 12 अप्रैल 2020 से कानन पेण्ड्री के पशु चिकित्सकों द्वारा उसका सफल इलाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *