प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर 4 शिक्षकों को मिला स्मृति पुरस्कार
56 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान से हुए सम्मानित
रायपुर, 05 सितंबर 2022/ शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हुए।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमे से 56 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 56 शिक्षिकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रूपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र दिए गए।
राज्य स्मृति पुरस्कार
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 04 महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 04 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इनमें रायपुर जिले के जेल शिक्षक श्री नेतराम नाकतोड़े को ’’डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार’’, कांकेर जिले की व्याख्याता श्रीमती मीरा आर्ची चौहान को ’’श्री गजानन्द माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार’’, कोरबा जिले के व्याख्याता एलबी श्री राकेश टंडन को ’’डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार’’ और महासमुंद जिले के शिक्षक एलबी श्री हेमंत कुमार खुटे को ’’डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार’’ प्रदान किया गया।
राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021
राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2021 से सम्मानित होने वाले 56 शिक्षकों में से कांकेर जिले की प्रधान अध्यापक सुश्री नंदिनी प्रभा बाजपेई और व्याख्याता श्री रामप्रसाद नेताम, नारायणपुर जिले के प्राचार्य श्री मनोज कुमार बांगड़े और सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती रंजीता नाग, जगदलपुर जिले की व्याख्याता श्रीमती पूर्णिमा सरोज और व्याख्याता श्रीमती माधुरी कुशवाहा, दंतेवाड़ा जिले की व्याख्याता श्रीमती टी. विजय लक्ष्मी और व्याख्याता श्री राकेश कुमार मिश्र, कोण्डागांव जिले की सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती मधु तिवारी और व्याख्याता श्री राजेश पांडेय, बीजापुर जिले के व्याख्याता श्री लम्बाड़ी धनंजय और व्याख्याता एल.बी. श्री मोहन लाल निषाद, बालोद जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री भूपेश्वरनाथ योगी और व्याख्याता एल.बी. श्री रघुनंदन गंगबोईर, राजनांदगांव जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री बसंत कुमार यादव और शिक्षक एल.बी. श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी, दुर्ग जिले की शिक्षक श्रीमती प्रज्ञा सिंह और शिक्षक श्रीमती रश्मि नामदेव, कबीरधाम जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री तुलसराम चंद्राकर और व्याख्याता श्री मनहरण लाल तुर्केले, बेमेतरा जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री विकेंश कुमार यादव और शिक्षक एल.बी. श्री आनंद कुमार ताम्रकार, महासमुंद जिले के सहायक शिक्षक श्री भोजराज और उ.व.शि.एल.बी. श्री खेमराज साहू, गरियाबंद जिले के शिक्षक श्री कमलकिशोर ताम्रकर और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री भागचंद चतुर्वेदी, रायपुर जिले की व्याख्याता डॉ. मीना शर्मा और व्याख्याता श्री सुनील नायक, धमतरी जिले की व्याख्याता श्रीमती मंजूषा साहू और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री छगन लाल साहू, बलौदाबाजार जिले के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री महेत्तर लाल देवांगन और प्रधान पाठक श्री जान्तीलाल कुर्रे, जांजगीर-चांपा जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री कुंज किशोर और सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती अर्चना शर्मा का नाम शामिल है।
इसी प्रकार मुंगेली जिले की शिक्षक एल.बी. श्रीमती स्वाती पांडेय और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री भरत लाल साहू, रायगढ़ जिले के प्रधान पाठक श्री आशीष रंगारी और व्याख्याता श्रीमती रश्मि वर्मा, बिलासपुर जिले की सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती ज्योति पांडेय और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री बलदाऊ सिंह कश्यप, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री जगदीश आदिले और प्राचार्य श्री गोपाल दास गुप्ता, कोरबा जिले के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री नोहर चंद्रा और प्राचार्य श्री बीरभद्र सिंह पैकरा, शिक्षा जिला सक्ती की शिक्षक एल.बी. श्रीमती प्रतिभा यादव और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप, जशपुर जिले के व्याख्याता श्री सुभाषचंद्र वर्मा और व्याख्याता एल.बी. श्री डमरूधर स्वर्णकार, कोरिया जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री चेतनारायण कश्यप और शिक्षक एल.बी. श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव, सूरजपुर जिले की सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती मीना राजवाड़े और प्रधान पाठक श्री मेराजुद्दीन खान, सरगुजा जिले की शिक्षक एल.बी. श्रीमती अनिता तिवारी और व्याख्याता श्रीमती दीपलता देशमुख, बलरामपुर जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री अरबिन्द कुमार गुप्ता तथा व्याख्याता एल.बी. श्री यूधन प्रसाद जायसवाल का नाम शामिल है।