रायपुर : खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई निःशुल्क चना वितरण शुभारंभ किया। श्री भगत ने रायपुर के फाफाडीह, शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी, भाटागांव और अमलीडीह स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गरीब परिवारों को एक-एक किलोग्राम निःशुल्क चना का वितरण किया। इस मौके पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा सहित हितग्राही मौजूद थे।
शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान राज्य में अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन श्रेणी के सभी राशन कार्डधारियों को एक-एक किलोग्राम चना निःशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन को प्रदेश के गरीब परिवारों को चना वितरण पर 129.35 करोड़ रूपए का व्यय भार आएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा राज्य के 85 अनुसूचित विकासखण्डों व 9 माड़ा क्षेत्रों के अंत्योदय व प्राथमिकता श्रेणी के लगभग 25 लाख राशन कार्डधारियों को 5 रूपए प्रतिकिलो की दर से दो किलोग्राम चना का वितरण प्रतिमाह किया जा रहा है। अनुसूचित व माड़ा क्षेत्र के सभी राशन कार्डधारियों को अप्रैल के लिए चने का वितरण शुरू किया जा चुका है।