नारायणपुर :लॉकडाउन के कारण कलेक्टर श्री पी एस एल्मा द्वारा आम नागरिक एवं संस्थाओ से जिले में दिहाड़ी मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों की आगे आकर मदद की अपील की गई है। इस कार्य में ज़िले के व्यावसायियों, नागरिकों और समाजसेवी संस्थाओं का पूरा सहयोग मिला है। समाजसेवी संस्था साथी के सहयोग से इस ज़िले के किसानों के साथ पड़ोसी ज़िले के किसान भी जरूरतमंदो की मदद कर रहे है।
आज स्वंयसेवी संस्था जरूतमंदों की मदद के लिए आगे आयी और लगभग 6 क्विंटल हरी सब्ज़ी साथी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्री भूपेष तिवारी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेष कुमार नाग को सौंपी। जिसमें, टमाटर, लौकी, डोड़का, टिंडा, बरबट्टी, मिर्च, भिंडी और बैंगन शामिल है।
राज्य शासन के निर्देषानुसार दूसरे राज्यों एवं अन्य जिलों से काम करने आये 93 लोगों को जिले में संचालित 6 राहत षिविरों में रखा गया है। जहां पर उनके भोजन, रहने सहित अन्य आवष्यक जरूरतों की पूर्ति की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री आषीष डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका नारायणपुर श्री अजय लाल सिंह सहित साथी संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।