10 क्लासरूम के साथ लैब, लाइब्रेरी, शौचालय आदि सभी सुविधाएं होगी
जल्द होगा निर्माण कार्य पूरा,बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधा मिलेगी
भिलाई। भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से स्वामी आत्मानंद स्कूल खुर्सीपार बालाजी नगर का खुद का भवन बनकर तैयार हो रहा है। करीब 1 करोड़ 88 लाख की लागत से बन रहे इस स्कूल भवन में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सभी जरूरी शिक्षण सुविधाएं होगी। वेल अपटूडेट बन रहे इस भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इससे क्षेत्र की जनता और विद्यार्थियों में काफी हर्ष का माहौल है।
दो मंजिला इस स्कूल भवन में करीब 10 क्लास रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रींसिपल, स्टाफ रूम, मिटिंग हॉल, लैब, लाइब्रेरी, विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग शौचालय आदि सभी सुविधाएं होगी। भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आप काे बता दे कि पूरे प्रदेश में सबसे पहले सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की योजना भिलाई के युवा महापौर देवेंद्र यादव ने तब बनाई थी, जब वे महापौर बने थे। वे भिलाई व देश के पहले ऐसे युवा महापौर थे, जिन्होंने अपने बजट में अपने शहर के करीब 18 सरकारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाने की पूरी प्लानिंग करके सदन में घोषणा किए थे। इसके बाद से वे लगातार इस पर काम करते थे। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के अथक प्रयासों से इस विषय पर राज्य शासन ने पहल की और स्वीकृति दी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने सिर्फ भिलाई नहीं बल्की इस अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया।
खुद का भवन होने से बच्चों को मिलेगा लाभ
शुरूआती दिनों में जब भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर शासन ने खुर्सीपार बालाजी नगर के सरकारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल बनाया। तब से यह स्कूल पूराने भवन में चल रही है। विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने के साथ ही उन्हें जरूरी शिक्षिण सुविधाएं देने के लिए विधायक देवेंद्र ने पहल की और नया स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया। करीब 1 करोड़ 88 लाख की लागत से नया सर्व सुविधा युक्त स्कूल भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा।
बच्चों का बेहतर भविष्य ही हमारा प्रयास
हमारी मुखिया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से खुर्सीपार क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरूआत की गई है। लेकिन स्कूल का खुद का भवन नहीं है। बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही सुविधाएं देना भी बहुत जरूरी है। इसलिए हमने एक सर्व सुविधा युक्त स्कूल भवन का निर्माण करा रहे हैं। जल्द ही भवन तैयार हो जाएंगा। इसके बाद यही क्लास लगाई जाएगी। बच्चों का बेहतर भविष्य ही हमारा लक्ष्य हैं और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
देवेंद्र यादव, विधायक भिलाईनगर