बच्चों की जानकारी देने हेतु प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर 9424291790
कोण्डागांव, जिला कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से हो रही दिक्कतो को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले से बाहरी राज्यों में पढ़ाई अथवा कोचिंग के लिए गए छात्र-छात्राओं को लाने का निर्णय विधायक मोहन मरकाम एवं कलेक्टर नीलकंठ टीकाम की उपस्थिति में आज कोर कमेटी की बैठक में लिया गया है।
इस संबंध में जिले के अंतर्गत जिले के निवासी सभी ऐसे पालक जिनके बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग के लिए अथवा अध्ययन के लिए कोटा (राजस्थान) सहित अन्य राज्यों में गए हैं तो वे सभी अपना नाम, पता एवं बच्चे का नाम मोबाईल नंबर, फोटो इत्यादि के साथ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में शीघ्र जमा करा सकते है इसके लिए कार्यालय का हेल्पलाईन नंबर भी महेन्द्र पाण्डे (जिला समन्वयक राष्ट्रीय शिक्षा मिशन) 9424291790 जारी किया गया है साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा (मो.-9425596717) से भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा उक्त संपूर्ण जानकारी वाट्सअप पर भी भेजी जा सकती है।