लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा ना रहे कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में आगामी 30 जून तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सार्वभौमिकरण किया जाए इसके तहत सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक जरूरतमंद को राशन अवश्य मिले भले ही उसके पास राशन कार्ड आधार कार्ड ना हो घुमंतु समुदाय के लोगों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए.
मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में लोग डाउन विवशता की समीक्षा भी की उन्होंने कम्युनिटी किचन डोर स्टेप डिलीवरी और खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में आवश्यक सामग्री की सुचारू उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम संचालन की उत्तम व्यवस्था आने वाले समय में भी इसी प्रकार जारी रखी जाए उन्होंने कहा कि कालाबाजारी जमाखोरी मुनाफाखोरी और खतौली के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाए.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में एन 95 मस्क सहित संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपकरण पर्याप्त मात्रा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें यह सुनिश्चित किया जाए कि यह उपकरण निर्धारित मानक और गुणवत्ता के अनुरूप हो